खुशी और उल्लास के रंगों से
हृदय को कुछ यूँ सरोबार कीजिए,
गमों और उदासी की पोटली को
उठाकर ज़रा चौखट से बाहर तो कीजिए,
मिटाकर शिकवे और गिले
मन को सुकून का रंग लगा तो दीजिए।
Wishing you a very happy and colourful holi 🟠🟡🟢-
देह रंगे न रंगे मन को रंग लेना,
जीवन के संघर्षों से निडरता
और हिम्मत से लड़ने वाले
रंगों को उड़ेल लेना खुद पर
कि भय तुम्हें पहचान न पाए,
और खुशियाँ खुद आकर गले लगा लें ।-
प्रेम से है सुकून जीवन में,
प्रेम ही है जीवन का सार,
प्रेम ही तो हमें निखारे,
प्रेम ही जीवन को संवारे ।-
नवता को सराहना,
नवलता को अपनाकर,
नव-नवसा परिवर्तन करना,
नवीन विश्व में नवीन जीत दर्ज कर,
नित-नित नव आयामों को रचना ।-
मन से ही काज संभलते,
मन की राह बना कर अपनी,
ह्रदय रे काज संभलते,
कर देते हर वो काम जो
इरादों से हैं जो संभलते ।-
भावुकता गिराती आत्मविश्वास है,
चल दें जो इसका हाथ पकड़कर,
व्यावहारिक जीवन से दूर ले जाती है,
भावों का समंदर एक अनजाने शहर में,
अनजाने डर और अनजाने ख्वाबों
को कल्पना से भर देता है ।-
खिल उठता है आसमान,
जिंदगी की महक से,
खुशनुमा हो जाती है हर शाम,
सुकून से बैठो दो पल,
निहारो आसमान को,
विश्वास और धैर्य की,
श्वास लो सुकून से ।-
भला करो भलाई न छोड़ो,
निष्ठा और ईमानदारी से,
कर कमलों से मेहनत तोड़ो ।-