नहीं केवल हसरत करो,
चलो पथ पर लगातार,
न हो मन में आलस अपार,
कर्मठता व्यक्तित्व निखारती,
मन के दर्पण को है संवारती ।-
😊
#rajasthani♥️
#learner🏆
#shivoholic🙏
#naturelover🌱
#ilovemyculture😊
नहीं केवल हसरत करो,
चलो पथ पर लगातार,
न हो मन में आलस अपार,
कर्मठता व्यक्तित्व निखारती,
मन के दर्पण को है संवारती ।-
हाँ,मुझे इकरार है,
गिरे पड़ते पा लूँगी मंजिल,
खुद पे ये एतबार है ,
जिंदगी तुझसे प्यार है ।-
मैं अचानक पूछ पड़ी,
चल रही थी सीधे सीधे रास्ते पर,
क्यूँ बीच में दीवार खड़ी ,
माना बिन मुश्किल मंजिल मिल पाती नहीं,
माना काँटों बिन कोई रास्ता नहीं,
लाख समझा लूँ मगर दिल मानता नहीं,
अटपटे से सवालों में उलझा रहता है,
मस्तिष्क भी इसी जंजाल में फँसा रहता है ।-
ऐसी ही होती है जिंदगानी,
चल पड़ें जो पथ पर,
मंज़िल तो है मिल ही जानी,
खूबसूरत तो रास्ता ही है,
मंज़िल तो बस एक बहाना है,
उन पलों को जीना है ।-
मेहनत से जीवन खूबसूरत होता है,
संतुष्टि काम करने में है,
हाथों में भाग्य लिखा होता है ।-