एक दूसरे की कमियों को अपनाना
रूठने के बाद मान जाना
गमों को भी खुशियों में बदल लेना
सारी जिंदगी एक दूसरे का होकर रहना
बस यही प्यार है.....-
IG _: sapna.d.s.yadav
The happiness of ur life depends on quality of ur thought. read more
अंत से शुरुआत तक
विरह से वेराग तक
हिमालय से कैलाश तक
एक जन्म से हर जन्म तक
थाम के हाथ साथ अंत तक
पहली सांस से आखिरी सांस तक
शक्ति शिव तक , शिव शक्ति तक
-
मैं भूल जाऊं तुम्हें
याद करना
तुम एक बार यादों में आकर
याद दिला जाना
कि भूल कर भी
मुझे भूल मत जाना-
पीछे उसके बहुत कुछ कहना
हुआ ना हो जैसे कुछ भी
सामने आने पर ऐसे चुप हो जाना
मासूम है कितनी
अंजान है जैसे सबसे
इतना भोला बन जाना-
सुन पाओगे क्या ????
kehna to bahot kuch hai tumse
sun paoge kya....
jb nhii hote pass tum
karti baatein mein khud se
bo baatein sun paoge kya...-
ज़िंदगी मुकम्मल सी लगती है
अंजान हूं अभी जिस दुनियां से
बो भी खूबसूरत सी दिखती है-
I won't call
but I care
I won't text but
I think of you everytime.
I won't meet you,
but I always miss you.
I won't say you,
but I always love you 💕.
© Unknown-
bas ek teri hi fikar hai mujhe
tere alawa na koi or pasand hai mujhe
har saans naam hai tere
tere bina jeena na-manjoor hai mujhe-
तब सांसें हैं मेरी थमती ।।
मालूम है ,नहीं आओगे अब तुम
ना जाने फिर भी क्यों ,ये आंखें
राहें बस तेरी ही तकतीं ।।-