जहां इन्तेजार ना हो , वहाँ प्रेम व्यर्थ है — % &
-
जीवन और मृत्यु ही सत्य है। और सत्य ही शिव है।
ना जानो तो मृत्यु हूं मैं। जानो तो जीवन हूं मैं।
प्यार से पुकारोगे तो शिव हूं मैं।
क्रोध से निहारोगे तो महाकाल हूं मैं।-
Mai tujhe apne aas paas har pal har mod par mehsoos karti hu🔱 Mere Bholenath ❤️
-
विश्वास मुझे इतना हैं, कि शिव
मुश्किलों में मेरे साथ हमेशा हैं।-
शिव सत्य है, शिव अनंत है
शिव अनादि है, शिव भगवंत है
शिव ओंकार है, शिव ब्रम्ह है
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है-
जब हम उस परिस्थिति में आ जाते हैं जहां दुनिया के सब लोग फरेब मतलबी स्वार्थी लगने लगते हैं
जहां तक खुद हम भी और मोह माया के कारण गलत पर गलत करते हैं..
और कुछ चीज जो लगता है हमने गलत किया है
तो उसे मान लेने के बजाय हम उस पर कवर करने लगते हैं,
और गलत करने लगते हैं क्योंकि मानने से हमारा ego hurt होता हैं..
कुल मिला कर जब ये लगाने लगता है कोई अपना नहीं है और विश्वास के लायक नहीं है तो बस एक सबको छोड़ कर माता पिता और गुरु की बात मान लेनी चाहिए...
इस लिए जिसे देखा नहीं,
महसुस करने की कोशिश नहीं किया,
उसे कभी माना भी नहीं,
पर जो आदर्श है,
जो परम शक्तिशाली है,
जो सत्य हैं, जो शिव है जो सुंदर हैं,
उस पर विश्वास करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचाता है हमारे जिंदगी में..
क्योंकि इस मोह माया और मतलबी, स्वार्थी मतलबी रिश्तों से काफी अच्छा है
उससे जुड़ जाता जो कभी कुछ चाहा ही नहीं. एक बार जिंदगी देने के बाद...!!-
मेरा दिल है एक छोटी सी कुटीया सा उसमें बसेरा है मेरे महादेव के नाम का, नहीं रखतीं फरेब और ईर्ष्या कीसी के लिए इस दिल में,बस रखतीं हु प्यार और अपनापन सबके लिए इस दिल में।
-
जब लगा हालात पे नहीं है काबू,
मेरी हिम्मत का सामान तुम होते हो!
जब अंधेरे में खोने लगते हैं रास्ते,
मेरी मंजिल का निशान तुम होते हो!-
मेरे भोले को नशा तो प्रेम का है,
जो विष पीकर भी अमृत देता है,
उनको दूसरा नशा कैसे हो सकता है।-