QUOTES ON #SHAYRANA

#shayrana quotes

Trending | Latest

यूं तो शायरी लिखता नहीं मैं अक्सर
पर तुझे देख के शायराना हो जाता हूं__
इश्क हुआ था तुझसे इक अरसे पहले
मैं आज भी तेरा दिवाना हो जाता हूं__

-


19 FEB 2020 AT 11:40

तुम बस द़र्द देते जाओ
मैं भी तो ज़ानूं ,
ज़ानेमन कहां तक हद़-ए-ज़ान है तुम्हारी...

Manju mandan💝💝

-


23 FEB 2021 AT 8:52

अगर निभा जाता वो पहली मोहब्बत,
तो आज पारुल शायरा ना होती|

-


24 JAN 2020 AT 11:10

हमारी नामौजूदगी से अब उन्हें फ़र्क नहीं पड़ता,
जिनकी शामों की रौनक़ हमसे हुआ करती थी।।

-


16 AUG 2021 AT 10:38

मेरी शायरी मेरी परवाज़ हैं,
अब मैं डर कर नहीं डट कर लिखती हूँ|

-


14 AUG 2020 AT 12:03

❤️❤️❤️❤️



एक मुसाफिर हूं मैं__मेरा इंतज़ार मत करना ।
दिल तोड़ दूंगी तुम्हारा__मुझसे प्यार मत करना ।।
और क्या बात करते हो__ मेरी निगाहों की तुम ।
अश्कों से बना फरेब है वहां__उन लफ्जों पे कभी ऐतबार मत करना ।।

चिराग दूर रखो मुझसे__अब ये अंधेरा ही तो है सहारा मेरा ।
मुझे तन्हा ही रहने दो__भीड़ में हो नहीं सकता गुज़ारा मेरा ।।
और बंद करो ये नाकाम कोशिशें__ मेरी दुनिया में आने की।
गहराइयों से गहरा समुंदर हूं मैं__मगर धुआं में खो गया है किनारा मेरा ।।

-


17 FEB 2018 AT 21:41

हर मोड़ पे बेबसी ना होती गर तुजपे मेरा हक होता,
हर राह मुश्किल ना होती गर जुदाई का डर ना होता.
लोगो को पसंद आ रहा है हमारा शायराना मिजाज,
हम भी यूं मशहूर ना होते गर दिल मे इतना दर्द ना होता.

-


7 OCT 2020 AT 11:36

मेरी यादों❤️ की गलियों में जो तुम हर रोज आते हो ।
कभी घर भी चले आना,,,,,, यही फरियाद करते हैं ।।
तुम्हे हम भूल जाएंगे__ये वादा था किया तुमसे ।
मगर भूलने की कोशिश में,,,,,तुम्हे हम याद करते हैं ।।

-


26 FEB 2021 AT 2:18

क्या खता है उनकी जो आशिक़ी कर बैठे??
उनकी भी कोई खता नहीं जो समझ ना पाए।।

-


4 OCT 2021 AT 17:55

लिखनें की..
कोई उम्र नहीं होती,
बेतकल्लुफ़ लिखना..
सुबह-ओ-शाम लिखना..
उनको याद करके,
ज़ार ज़ार लिखना..!!

लिखना ही तो हैं..
कभी उनकी मुस्कान को..
कभी उनकी ख़ामोशियों को..!!
लिखतें रहिये..

क्यूँकि शायराना ज़िंदग़ी में..
हर पल को लिखना ज़रूरी हैं..
महसूस करना ज़रूरी हैं..!!

-