Mein logo se itni ignore ho chuki hu ki...!!!😌
ab khud ki shakal aaine me dekhne se sharam aati hai...!!!😭😔
-
Q khafa na ho aaina
mere husn ke Deedar se
Bhala aj se ye shakal
mere Mahboob ke hirasat me jo rahegi ...-
"बस एक तुम्हारी👧 ही कमी हैं
जिसके कारण मेरी इन आँखों में छायी नमी😥 हैं
बहुतो से मुलाकातें🤝 हुयीं हैं
पर इन आँखों को शक्ल 👧 तुम्हारी ही पसंद😍 आयी हैं "-
शक्ल पर छा जाते हैं ख़याल बाज़ दफ़ा,
ख़ूबसूरत दिखना हो तो ख़ूबसूरत सोचा करो..-
मुझे इश्क़ में आरक्षण चाहिए जनाब...…!
मैं शक्ल से पिछड़ा हुआ हूं.....!!-
आखिर चीज़ क्या हैं, किसी रोज़ तुझे खुलकर बतायेंगे हम,
उस दिन तुझे तेरी असली औकात दिखाएंगे हम,
तु उस दिन खुद हीं खुद को धिक्कारेगा जरूर,
जिस दिन आईना बनकर तुझे तेरी हीं शकल में नज़र आयेंगे हम।-
उस समय कहाँ थे जब तुम्हरी मुझे सबसे ज्यादा जरुरत थी?
कहाँ छुपा के बैठे थे अपनी शक्ल ?
आज क्या लेने आये हो यहाँ तुम?
मुझे तुम्हारी शक्ल नही देखनी।
अब क्या बचा हैं जिस चीज का तुम सौदा करने आये हो ?
नफ़रत हो रही हैं तुमसे और तुम्हारी शक्ल से।-