Moan like it hurts you,
And pretend like you missed it!
-
कबसे खड़े हम राहों में
भर लो ना तुम बाहों में
आवारा सा इश्क़ फ़िरे
ले लो इसे पनाहों में
सूरत अपनी देखो तो
इक पल मेरी निगाहों में
तुमको अपना नाम मिलेगा
दर्द भरी सि आहों में-
Kuchh es kadar Aapke khayalo me dil Dub si jati hain...
Beshaq hmare Nek irade bhi aapko Dekh srarti ban jati hain❣️❣️❣️-
with no mercy in your
eyes,
You have the whole me
tonight to play, to
hurt and to love,
Feed me or eat me alive,
I am gonna complaint
nothing at this
starry night,
Order me or request me,
I am gonna do everything
you want tonight,
Be my Master or my slave,
I am not gonna leave
this chance to love and to
be loved...!!!-
नज़रें क्या मिली उस दिन कि मौसम ही सुहाना हो गया था
बस बारिश हो ही जाती कि उन्होंने भीगने के डर से पलकें झुका लीं।।— % &-
ये रात बेकरार है
सरगोशी सी है हवाओ में
मोहब्बत का खुमार है
ये पहली बरसात हो जैसे
बारिश की पहली फुहार है
बदन में है तपन सी कुछ
तेरे प्यार का बुखार है
तू आ लबो को थाम ले
लबो का अपने जाम दे
तू प्यार कर तपिश मिटा
दिल कबसे बेकरार है-
तेरा जिस्म है
या तिलिस्म है
में खो गया
तुझमें कहीं
ये नशे की
कौनसी किस्म है?
-
मुहब्बत में बदलते इतने तुम्हारे रंग ना देखते
अगर आंख बंद करने पर भी तुम्हारे अंग ना देखते ।।— % &-
तुम, रात, चांद और ये इश्क़-ए-सैलाब
तौबा ये खूबसूरती, और उस पर ये नक़ाब
तू, मैं, इश्क़ और दर्मिया ये कम्भख्त हिजाब
खुशबू के दरीचे के बीच तेरे होंटो के गुलाब
अंधेरे को रोशन करते तेरी नज़रों के ये चिराग़
तेरी पाजेब के साथ थिरकते मेरे तमाम ख़्वाब
ये दिवानगी, ये जुनून, ये मोहब्ब्त बेहिसाब
ख्वाहिश के परों पर तू और तेरा इंतेखाब-