Sakhi Bansal❦   (Sakhi🍂)
5.5k Followers · 18 Following

read more
Joined 14 January 2019


read more
Joined 14 January 2019
30 AUG AT 8:19

तेरी याद में हम ज़माना भूल गए
हर क़िस्सा, हर कहानी, फ़साना भूल गए
तेरे रुख़ की तलाश में भटके कहाँ कहाँ
ख़ुद की हस्ती, पता, ठिकाना भूल गए

तेरे दीद की आस में जलते रहे नयन
ख़्वाब से भी दिल को बहलाना भूल गए
रात गुज़री करवटें बदलने के दरमियाँ
सुबह कब आयी, मौसम सुहाना भूल गए

ढूँढ़ते ढूँढ़ते तेरे नक़्श-ए-क़दम
अपना नाम, ख़ानदान, ज़माना भूल गए
साहिलों पर लिखे सब निशान मिट गए
हम तो दरिया का तराना भूल गए

तेरे गेसू की ख़ुशबू के पीछे ही पीछे
नौकरी भी गई, हम कमाना भूल गए
रोज़गार की धूप में पिघलते रहे मगर
रुपए पैसे से दिल लगाना भूल गए

तेरे ज़िक्र में खो गए इस क़दर
दुआओं के भी ख़ज़ाना भूल गए
मस्जिदों में सजदे करने की सोच थी
पर रब का भी अफ़साना भूल गए

-


12 AUG AT 8:23

ये लाली, ये काजल, ये ज़ुल्फ़ें खुली खुली
ये रुख़्सार, ये लब, ये निगाहों में मय घुली घुली
रेशमी लम्स, मुश्क-ए-ख़ुशबू, ये शफ़्फ़ाक बदन
जिस्म-ए-गुलाब ओस के पसीने से धुली धुली

तेरे तसव्वुर से ही रगों में नशा उतर आया
लब भी न छूए और बदन रंग से भर आया
तेरी हँसी, तेरा इशारा, तेरी हर बात लगी
जैसे छूने से पहले ही बिखर जाने का डर आया

-


3 AUG AT 9:23

ख़ामोश लबों से कुछ अफ़साने कह गए
कहने वाले इक दोहे में ज़माने कह गए
इश्क़ ने करते-करते वो हाल किया अपना
मजनूँ जैसे आशिक़ भी हमें दीवाने कह गए

आगोश-ए-सुरूर में तेरी आँखों को पैमाने कह गए
सुर्ख़ होंठों के गुलाब को मयख़ाने कह गए
बेख़ुमारी के आलम में उनसे रु-ब-रु हुए
वो भी हुस्न-ए-ग़ुरूर से चूर हमें जाने-पहचाने कह गए

शबनम में भीगते तेरे ख़्वाब कुछ सिरहाने कह गए
चाँदनी की साज़िश को भी नज़राने कह गए
राहों में बिखरी तेरी ख़ुश्बू ने ये राज़ खोला
मेरी नींद को तेरी याद के तहख़ाने कह गए

-


2 AUG AT 20:35

तेरे न मिलने का मलाल तो रहेगा
सुबह-ओ-शाम तेरा ख़याल तो रहेगा
दुआओं के दामन में ग़म भरता रहूँ
पर वजूद में तेरा जलाल तो रहेगा

-


24 JUL AT 7:37

तुम एक क़सम निभाने से डर गए
लाखों बहाने बनाकर, मेरे एक बहाने से डर गए
जिस राह पे मेरा नाम लिखा था कभी तुमने ख़ुद से,
उसी मोड़ पर आज मेरे आने से डर गए।

-


23 JUL AT 2:56

ज़िन्दगी है चार दिन की, कुछ भी न गिला कीजिए
कौन जाने क्या हो आगे, हँस के सब से मिला कीजिए
जो गुज़ारा दर्द में है, वो वक़्त आख़िर गुज़र गया
दिल मिले तो दिल से मिलकर, दर्द को भी सिला कीजिए

-


14 JUL AT 1:02

उसने पूछी थी आख़िरी ख़्वाहिश मेरी
ज़िन्दगी बन गई थी अब आज़माइश मेरी
क़ब्र पे आँसू कोई अपना गिरा दे
बस ये थी आरज़ू सदा-ए-जुदाई मेरी

-


9 JUL AT 15:55

कुछ यूँ ख़ुद को तेरे नाम कर दूँ,
साँसों को तेरा पैग़ाम कर दूँ।

हो जाऊँ इस क़दर मैं तेरी इबादत में,
हर दर्द को तेरा इनाम कर दूँ।

रख दूँ दिल अपना तेरे क़दमों तले,
खुशियों पे भी तेरा दवाम कर दूँ।

तेरे ज़िक्र में बेचैन रातें काट लूँ,
आँसुओं को भी तेरा सलाम कर दूँ।

-


6 JUL AT 13:54

काश तू चाँद और मैं सितारा होता,
रात भर तेरी बाहों में गुज़ारा होता।
तेरे नूर में खिल उठती मेरी चमक,
कायनात-ए-नज़र में भी शरारा होता।

-


4 JUL AT 1:37

शीशा क्या बताएगा ख़ूबसूरती तुम्हारी
आख़िर उसकी बर्दाश्त की भी एक हद है
तुम्हारा अक्स समेटने की उसने हिम्मत नहीं,
चटक जाएगा आख़िर
ये तो बस मेरा दिल है, जो अब भी धड़क रहा है,
तेरे हुस्न के बोझ तले भी, बेख़ौफ़,
बेसबूत गवाही दे रहा है

-


Fetching Sakhi Bansal❦ Quotes