(After School Life For Boys)
बहुत याद आती हैं....
वो Recess Over होने के बाद Toilet जाना,
वो दोस्तों का मजाक उडा़ के फिर कहना दिल पे मत लेना भाई,
वो दोस्तों का लड़कियों के सामने होशियारी मारना,
बहुत याद आती हैं....
वो किसी एक दोस्त को punishment मिलता stand up होने का तो सारे दोस्तों का stand up होना,
वो school के आखरी दिन सबके school dress का pocket फाड़ना, सच में,
बहुत याद आती हैं....
( part 2)
-
हाथों की लकीरों में "नवोदय"की याद लिख दूं
जन्नत में लौट जाने की ,फिर फरियाद लिख दूं!!
कानो में बिसिल की आवाज फिर गूंज उठेगी
पिंजरे में कैद होने को ,फिर आजाद लिख दूं!!
दुनिया की भीड़ में अब सब अधूरा सा है
बुला लाओ दोस्तो को फिर वही क्लास में
फिर डेस्क में, तबलो की नाद लिख दूं!!
प्यार तो अब भी है,नवोदय और नवोदय वाली से
दोनों ही साथ मिल जाए तो, जिंदगी आबाद लिख दूं!!
6th में इस कैद ने रुलाया था बहुत
उन्हीं आंसुओ से आज ,नवोदय जिंदाबाद लिख दूं!!
[ हमी नवोदय हो]
-вlυeнearт💙-
#2 THE SCHOOL❣️
Jo lamhe zindagi ka hissa the aaj yaade bankar reh gaye h,
Jin palo ko hame befikre hokar jeena tha aaj bas khwab bankar reh gaaye h..
School ke aakhri saal mein memories bahut banani thi,
Interaction tw sabse hain pr iss interaction mein ek feeling jaroor Lani thi..❤️
Wo school ,
School- life khatm hone ke pehle hi bahut yaad aata hain,
Dheero lamho ka jikre tw nahi kar sakti
Par haar baar ek naya ,ankaha,ansuna,ehsaas dekar jaata h...❤️(will be continued...)-
गुम हो गये है कहीं ...वो स्कूल वाले चेहरे
अब उनसे हर रोज मुलाकात नही होती,
यूँ तो नम्बरो की कतार बड़ी है फोन में...
लेकिन अब हर किसी से बात नही होती !!-
अर्ज किया है,
जब तक रहना तू साथ हमेशा रहना,
इधर उधर की छोड़ साथ मेरे ठहरना,
फ़ालतू की बंदीबादी छोड़ साथ बैठ पढ़ना,
कुछ भी हो मगर तू दोस्त साथ मत छोड़ना,
गलती कितनी भी हो जाए मगर उम्मीद मत छोड़ना....-
स्कूल का वो आखिरी दिन,
थोड़ा अजीब सा लग रहा था।
शोर-शराबे वाली क्लास में,
खामोशी छा रहा था।
घड़ी की सुइयां जो धीरे चलती थी,
वो शायद तेज हो रही थी।
बाहर से तो सब हँस रहे थे,
पर सबकी आँखे थोड़ी नम सी हो रही थी।
अपने दोस्तों से बिछड़ने का,
सबको दुख हो रहा था।
क्योंकि अपने स्कूल से दूर जाने का,
वक्त जो आ गया था।-
स्कूल के वो दिन हसीन हुआ करते थे
हम हर खुशी दोस्तों संग जीया करते थे
यूँ ही हम मुस्कुरा दिया करते थे
स्कूल के वो दिन हसीन हुआ करते थे!
रूठे हुए दोस्तों को मना लिया करते थे
तकलीफ़ आपस में बाँट दिया करते थे
एक दूसरे की हम परवाह किया करते थे
स्कूल के वो दिन हसीन हुआ करते थे!
-
ऐ-ज़िंदगी स्कूल वाले ख्वाब लौटा देना ,
मेरे बिछड़े मित्रों को दोबारा मिला देना।-