#मूर्ख मानव
ए मूर्ख मानव, वनों को यूं ही काटते जाओगे !
फिर प्रतिकूलता की स्थिति में, जीवन कैसे बीताओगे ?
ना फूल होंगे, ना फल होंगे, ना बचेगी हरियाली।
ना ही मीठे स्वर होंगे, उदास रहेगी हर बाड़ी।
फिर अशुद्ध वायु में, तुम श्वास कैसे ले पाओगे ?
ए मूर्ख मानव, वनों को यूं ही काटते जाओगे !
लाखों जीव बेघर होंगे, उजड़ेगा इनका घर-बार।
भटकने को मजबूर होंगे ये, इन्हें पीड़ा होगी अपार।
फिर क्या इन जीवो को, तुम अपने साथ सुलाओगे ?
ए मूर्ख मानव, वनों को यूं ही काटते जाओगे !
ए मूर्ख मानव, वनों को यूं ही काटते जाओगे !
फिर प्रतिकूलता की स्थिति में, जीवन कैसे बीताओगे ?
-
and slowly my vision blurs these leaves, sharpening the concretes.
(full piece in caption)-
SAVE THE TREES
otherwise that day is no longer away
when one has to spend his savings
to buy oxygen.-
परिंदों ने आज ये अर्जी लगाई है,
रहने दो ये हरयाली हमारी आँख भर आई है.-
सौगंध तुम्हें मानवता की
एे मानव! तरुवर मत काटो
परिणाम भयंकर हो सकते हैं
मौसम की ललकार सुनो
ऐे मानव! तरुवर मत काटो ।
हाहाकार मचेगा जल-थल में
जब प्रकृति कुपित हो जाएगी
बिन पेड़ों की सुनी धरती
बंजर जब हो जाएगी ।
बादल से रूठेगी वर्षा
तापमान बढ़ जाएगा
प्यासे जीव मरेंगे फिर
अस्तित्व ताक पर आएगा।
धरा मरुस्थल हो जाएगी
धूल उड़ेगी मंडल में
मानवता संघर्ष करेगी
रेगिस्तानी टीलों पे।
एे मानव! तरुवर मत काटो
परिणाम भयंकर हो सकते हैं
मौसम की ललकार सुनो
ऐे मानव! तरुवर मत काटो ,
ऐे मानव! तरुवर मत काटो।।।
रूद्र प्रताप सिंह सेंगर✍🙏-
" The Tree's words"
Leave me
Please don't cut me
I have given you everything
I have given you many lives
Every minute, Every Second
You are killing me for your
little purpose ?
Remember no one is your friend
Loyal than me
You know who I am?
I'm helpless tree
Please save me
SAVE the TREES
-
No need to protect the environment.
Create the world as much pure so that environment doesn't need protection-