Haidar Khan   (अल्फ़ाज़े_बयां.)
1.3k Followers · 2.8k Following

ख़ामोशी सभी सवालों का जवाब.... ✍️✍️
Joined 8 March 2020


ख़ामोशी सभी सवालों का जवाब.... ✍️✍️
Joined 8 March 2020
3 AUG AT 20:51

हमने उस चौराहे के
ना जाने कितने चक्कर
लगाए,
लेकिन तेरा लौट आना
उतना ही मुश्किल था
जितना तुफानो मे
किसी दिये का
जलते रहना....

-


3 AUG AT 20:46

अब तुझे नसीब नही होगी
नही चमक सकेगा अब
तेरे आँचल मे मेरा प्रेम,
कैसे इस अँधेरे से लिपट
कर मै ज़ार ज़ार हो
रहा हूं.....
अनगिनत बातें जो तुझसे
करनी थी.....

-


3 AUG AT 20:43

बार बार कोशिश के
बाद मै दिखा ना सका
तुझे अपने मन का
वो छिपा हुआ प्रेम
जो अब कभी चमक
ना सकेगा, दूर अंधेरों
मे कहीं खुद को तलाश
रहा हूं....

-


3 AUG AT 19:44


कितनी साजिश मिरे खिलाफ की,
मै फिर भी हर वार से बच निकला..

-


31 JUL AT 0:11

my heart never skips,
A melody flowing through
my silent lips.

-


31 JUL AT 0:06

जब तुझे लिखना चाहा,
क़लम ने इनकार कर दिया.
मुकद्दर मे कहाँ तुझे पाया..

-


31 JUL AT 0:03

कुछ इस तरह गुनगुनाते हैं,
बस तेरे कानों तक
आवाज़ नही जाती..

-


30 JUL AT 23:44

की गमों की सीढ़िया
चढ़ते चढ़ते इतने दूर
आ जायेंगे की जमीं
अब नज़र ना आएगी..

-


29 JUL AT 1:13

तुम मिरे ख्याल से दूर जा रहे हो,
कितना हल्का खुद को बता रहे हो....

-


29 JUL AT 0:20

अपनी आँखों में भर कर ले जाने हैं,
मुझको उसके आँसू काम में लाने हैं

देखो हम कोई वहशी नहीं, दीवाने हैं
तुमसे बटन खुलवाने नहीं, लगवाने हैं

हम तुम इक दूजे की सीढ़ी हैं जानाँ
बाक़ी दुनिया तो साँपों के खाने हैं

पाक़ीज़ा चीज़ों को पाक़ीज़ा लिखो
मत लिखो उसकी आँखें मयखाने हैं

वरुण आनंद जी....

-


Fetching Haidar Khan Quotes