वर्तमान समय मे
लोग कबीर सिंह बनना
ज्यादा पसंद कर रहे हैं
बजाय की सत्तु-
Kuch mukammal ishq k kisse hm bhi sunaate...
Agar wo hmko yun hi chhorkr naa jaate..!!-
कुछ मीठी सी ठंडक है ,
आज फिज़ाओं में,....
शायद तेरी यादों से भरा,
दऱाज खुला रह गया है.....!!!-
''Kismat ki hawa kbhi naram''
aur ''Bholi surat dil ke khote
'' (ALBELA-1951)
Se
"Tumhe maar nahi rahe hai
mukht kar rahe hai yeh shareer
tyaag do fir naye body mein
pravesh karlo– Pankaj Tripathi
" (LUDO-2020)
tak.....
हर दौर का अपना ही मज़ा है ...
और मैंने भी इन सबके साथ मिलकर आप
सब के लिए कुछ खास तैयार किया है...
(((((जरूर देखें))))-
हर दिन खुद को मैंने
तुझ से जुदा किया,
हर दिन तेरी यादों ने
मेरे दिल पर राज़ किया....!!!-
बहुत सुकून मिलता है जब
उनसे हमारी बात होती है,
उन हजारो रातों में
वो एक रात होती है।
जब निगाहें उठा कर
देखते हैं वो मेरी तरफ,
तब वो ही पल मेरे लीये
पूरी कायनात होती है.........।-
फिर से इश्क़ की दास्तान लिखने बैठा हूं
टूटे हुए दिल को संभाल कर बैठा हूं
होता जा रहा है किसी से इश्क हल्के हल्के
सुनो टूटा ही सही फिर से दिल थाम के बैठा हूं-
बड़े नादान हो तुम तो, जरा समझा करो बातें
गले मिलकर जो रोती है, बिछड़कर कितना रोएगी
-