शायरी मांगोगे YourQuote देंगे
-
(थी एक बेवफ़ा)
हमारे ... read more
सुन ए जिंदगी हम नींद से बाहर आ गये
तेरे ख़त ही क्या हम दुआ भी पढ़ कर आ गए
मांगी थी उदासी हमने अपने हिस्से.....
वो तू ही थी जिसकी खातिर मौत को छूकर आ गये-
वक्त आने पर भी ध्यान नहीं दिया
वक्त गुजर जाने पर मलाल ही क्यों करना-
जो पूरी उम्र ना मिले,,,
उसे उम्र भर चाहना "इश्क़" है
बिना कुछ कहे ही,,,
सब समझ जाना "इश्क़" है
-
फिर से दिल को संभाल कर रख दिया है
बंद तिजोरी में...
अब तो बस तेरा एहसास काफी है
मेरी जिंदगी में बस यूं ही पास में रहा करो मेरे
किसी और की जरूरत ही नहीं मुझे मेरी जिंदगी में-
किस बहाने से बुलाऊं तुम्हें मुलाकात पर
सुना है चाय तो तुम्हें पसंद ही नहीं !!-
फिर से इश्क़ की दास्तान लिखने बैठा हूं
टूटे हुए दिल को संभाल कर बैठा हूं
होता जा रहा है किसी से इश्क हल्के हल्के
सुनो टूटा ही सही फिर से दिल थाम के बैठा हूं-
अब तो दिल संभाले नहीं संभल रहा है ..
तुमसे मिलने को मचल रहा है ..
समझा रहा हूं मैं इसे बहुत..
ये तो खुद गले पड़े जा रहा है...-
“Kitne Majboor Hain Hum Taqdeer Ke Hatho,
Na Tumhe Paane Ki Aukaat Rakhte Hain,
Aur Na Hi Tumhe Khone Ka Hausala.”-
मुलाकातें तो आज भी हो जाती है तुमसे,
ख्बाव किसी ताले के मोहताज नहीं है
तेरी आँखों से यूं तो सागर भी पीए हैं मैने,
तुझे क्या खबर जुदाई के दिन कैसे जीए हैं मैने||
-