सात रंगों से बनी इस दुनियां में ईश्वर ने किसी को भी सात रंग पुरे नही दिए है।
कोई ना कोई रंग हर किसीकी life में missing है,
और जो रंग हमारी life में missing है,
उसे हमे अपनी life में भरना है
और उस रंग को अपनी life में भरना
इसी का नाम तो जिंदगी है...........-
वो बचपन भी कमाल का था
जब बारिश में घंटो भीगने के बाद भी
मन नही भरता था
अब बारिश आती है तो घंटों सोचते है भीगे या नही !!!-
अंग्रेज़ो को ललकारता,
शेर की तरह ढहदता
आज़ाद हिन्द फौज़ की शान
हमारे देश की आन
आज़ादी के लिए कर दिए अपने जीवन का बलिदान
ऐसे थे हमारे नेता जी सुभाष चन्द्र बोस महान
-
all he desired was to see the
stars and believe that his
galaxy sat beside him.-
उसे न सात फेरों की चाह थी,
वो न घर-ग्रहस्ती का शोक रखती थी।
न ही उसे सात जन्मों का लालच था,
उसे तो केवल वो एक पल की पाक मोहब्बत का इन्तज़ार था, जिसमें वो अपनी उस रूह को मेहकाके सदैव के लिए उस पवित्र प्रेम को अनुभव करना चाहती थी।-
Mohabbat na dekhe jaat paat,
na hi dekhe firqa kaum
Wo toh jhoome apne ishq me ,
hokey mast malang-
Jealousy sat in her mind
Usurping a permanent seat
Maybe her inferiority complex
Or his flirtatious nature
Disturbing her peace of mind
Making her insecure
And diffident
-
Girls are more mature than Boys
Where as
Boys are more emotional than girls...-
इबादत
सालों इबादत की है मैने,
बस तुम्हें ही तुम्हें चाहा है मैंने,
तब कहीं जा कर तुम्हें पाया है मैंने,-