नींद सुकून वाली आती थी ,
जिसे तुम से बात करने के बाद
जरा सोचना वो कैसे सोएगा ,
तुम्हारे चले जाने के बाद।-
Poetry is my passion
Krishna ji ka fan
जहाँ इंतजार न हो वहाँ प्रेम व्यर्थ है , और
सती प्रेम का श्रेय है तो सत्यम प्रेम के अर्थ है |-
एक छोटी सी चिंगारी किसी अंगार से कम नहीं होती...
खूबसूरत सादगी किसी श्रृंगार से कम नहीं होती...
ये तो बस लोगों की सोच का फर्क है...
वर्ना एक प्यारी दोस्ती भी किसी प्यार से कम नहीं होती ।-
कुछ इस तरह से जुड़ गए
हम दोनो के दिल के धागे ।
वो वहाँ मै यहाँ...
दोनो आधे आधे ।-
दिन भर सबको हँसाने वाले
जब कभी रातों को रब से बाते
करते है तो रो भी लिया करते है-
गोपियाँ तो बहुत है मेरे पास
मुझे तो मेरी ...
रूठी हुई राधा ही चाहिए ।-
जब मम्मी पापा या भाई बहन
या चाहने वाला नाराज़ होता है...
तो ना काम मे मन लगता है
ना इंसान सोता है
बस उसका दिल रोता है।-
मैंने प्रेम की किसी रेखा को नही लांघा था,
मैंने कोई तोहफा भी नही मांगा था ...
बस मेरी इतनी सी खता थी ,
कि मैंने ज़रा सा वक्त मांगा था ।-
बात या सिर्फ चाहत और
जुनून वाली होती है ,
या फिर बहाने और
कानून वाली होती है ।-