Satyam Gupta   (आयुषी रावत)
3 Followers · 7 Following

Simple living high thinking
Poetry is my passion
Krishna ji ka fan
Joined 22 January 2021


Simple living high thinking
Poetry is my passion
Krishna ji ka fan
Joined 22 January 2021
31 JUL 2022 AT 1:26

नींद सुकून वाली आती थी ,
जिसे तुम से बात करने के बाद
जरा सोचना वो कैसे सोएगा ,
तुम्हारे चले जाने के बाद।

-


2 MAR 2022 AT 0:14

जहाँ इंतजार न हो वहाँ प्रेम व्यर्थ है , और
सती प्रेम का श्रेय है तो सत्यम प्रेम के अर्थ है |

-


5 FEB 2022 AT 0:14

एक छोटी सी चिंगारी किसी अंगार से कम नहीं होती...
खूबसूरत सादगी किसी श्रृंगार से कम नहीं होती...
ये तो बस लोगों की सोच का फर्क है...
वर्ना एक प्यारी दोस्ती भी किसी प्यार से कम नहीं होती ।

-


15 DEC 2021 AT 13:32

कुछ इस तरह से जुड़ गए
हम दोनो के दिल के धागे ।
वो वहाँ मै यहाँ...
दोनो आधे आधे ।

-


16 OCT 2021 AT 2:25

दिन भर सबको हँसाने वाले
जब कभी रातों को रब से बाते
करते है तो रो भी लिया करते है

-


26 AUG 2021 AT 23:46

गोपियाँ तो बहुत है मेरे पास
मुझे तो मेरी ...
रूठी हुई राधा ही चाहिए ।

-


16 AUG 2021 AT 0:45

जब मम्मी पापा या भाई बहन
या चाहने वाला नाराज़ होता है...
तो ना काम मे मन लगता है
ना इंसान सोता है
बस उसका दिल रोता है।

-


12 AUG 2021 AT 2:00

प्रेम मे कितनी बाधा देखी...
फिर भी
कृष्ण संग सदैव राधा देखी।

-


6 AUG 2021 AT 2:57

मैंने प्रेम की किसी रेखा को नही लांघा था,
मैंने कोई तोहफा भी नही मांगा था ...
बस मेरी इतनी सी खता थी ,
कि मैंने ज़रा सा वक्त मांगा था ।

-


6 AUG 2021 AT 2:46

बात या सिर्फ चाहत और
जुनून वाली होती है ,
या फिर बहाने और
कानून वाली होती है ।

-


Fetching Satyam Gupta Quotes