One thing remains the same, that is your task and your duty. You are required to ensure the security of this country against any offense. What is that means to you? That means, that you should have to fight, a fight to win. There is no space for losers, if you lose, don't come back.
- Field Marshal Sam Manekshaw-
There will be no withdrawal without written orders and these orders shall never be issued.
-
"मुक्ति संग्राम"
वर्षों से पीड़ित ,शोषित लोगों में, धधकी जब स्वतंत्रता की ज्वाला, स्वर लहरियाँ गूंज उठी तब, अत्याचार मिटाने को, कितनों ने कितना कुछ झेला, कितनों के घर बिखरे, लोग बिछड़े,
कितनों ने जाने गवाईं, कितने तो शरणार्थी बनकर आए, बढ़ती जा रही समस्या देख, हम पर बढ़ा दबाव, हमने अपनी तैयारी परखी, तब तक मिला एक बड़ा घाव, दुश्मन ने फिर धावा बोला,
ऐलान-ए-जंग से वह देश डोला, जब सिंह-गर्जना कर हमने भी करी चढ़ाई, कांँपा दुश्मन शामत उसकी आई, फिर दुनिया ने देखा दमखम, नव-युग का आरंभ हुआ, नव-प्रभात की बेला में, जब नव-देश का उदय हुआ, लिखी गई यह गाथा जिस दिन, वह इतिहास हमारा है, शुरवीरों के जज्बे को देखो, "विश्व-विजय" हिंद का नारा है।-
"Yahya never paid me the Rs. 1000 for my motorbike, but now he has paid with half his country”
- Field Marshal Sam Manekshaw-
मजबूत इरादे संग देशभक्ति की जलती हुई मशाल,
दुश्मन के हर नापाक मंसूबों को खाक कर देती है।-
बूढ़ी जिसकी हड्डी न मानी शेर का जिगरा पाया था
नब्बे हाजार को कैद किया तब दुश्मन भी थर्राया था
हिदं को शान अपने बेटे पर जो हुकूमत तक ठुकराया था
बारूदो से डरा नहीं वो मौत की परवरिश पाया था
अपने शान को जाते देख खुद तिरंगा भी लड़खड़ाया था
Field marshal Sam maneekshaw
(3apr 1914-27jun 2008)-