🤨 ATTITUDE 🤨
मेरी "सहनशक्ति" रबरबैंड के जैसी है। एक लिमिट तक खींचने के बाद खुद पर ही आकर लगती है।-
ये औरते भी ना मेकअप बहुत करती है,
हाँ करती है ना कभी समाज की झूठे ढकोसलों का मेकअप,
कभी घर मे भाई से हुए भेद-भाव का मेकअप,
तो कभी बिना पसन्द के जीवनसाथी के साथ विवाह का मेकअप,
और कभी पति से मिली मार का मेकअप,
कभी कार्यस्थल पर मिले उपेक्षा का मेकअप।
और अगर ये मेकअप ना किया जाये तो असंभव है इस सृष्टि पर तालमेल बैठाकर शांति रहे।
-
कमाल की सहनशक्ति रखते थे वो अपने मिज़ाज में
बेवफ़ा साबित हो गए मगर चुप्पी नहीं तोड़ी-
एकतरफ़ा प्यार •••••
❣️कितनी सहनशक्ति होती है ना प्यार में
लेकिन प्यार एकतरफ़ा हो तो सोचो..
क्या ज़हन पर गुजरती है ।
ना निगल पाते हैं , ना उगल पाते हैं
बस बखूबी निभा जाते हैं.........❣️
-
इंसान तब तक ही सहन करता है""
जब तक उसकी सहन करने की क्षमता होती है""
उसके बाद ना वो रिश्तों को जरूरी समझता है""
और ना ही अपनों को""।।-