सबको चुभ रहा था छुरा तो नहीं था जितना बताया जा रहा था उतना बुरा तो नहीं था
-
✍️ निर्णय भी हमारा होना चाहिए ✍️
निर्णय हमें लेना है कि जिंदगी को जीना है या घसीटना है क्योंकि हमारी ही लिखी हुई वसीयत में हमारे अलावा सबका नाम होगा।
✴️✴️✴️✴️✴️✴️✴️-
❤️ असली खुशी ❤️
जीवन में खुश रहना चाहते हो तो बीवी से बात जरूर किया करो।
पर होनी किसी और की चाहिए।-
बुरे हैं तभी तो जी पा रहे हैं, अच्छे लोगों की तो भगवान को भी जरूरत होती है।
-
🤔 बूझो तो जाने 🤔
वो कौन सा रिश्ता है जिसमें 36 गुण मिलाए जाते हैं पर फिर भी 36 का आंकड़ा होता है ???-
मुझमें लाख बुराई सही
पर तुम हमेशा यही
कहना 👇👇
तू जैसी भी है मेरी है-
तेरी मोहब्बत की हद इतनी है, ना दिखूं मैं तो तू बेचैन हो जाता है
जानती हूं फिक्रमंद है तू मेरे लिए मुझे भी तेरे साथ सुकून आता है
पर प्यार से भी जरूरी और भी कई काम है मेरे साजन
कुछ रस्मों से रिहा होकर ही इंसान इतिहास रचा पाता है-
❤️ मेरे दोस्तों के लिए ❤️
हर किसी से हम दोस्ती करते नहीं और जिस से दोस्ती करते हैं वो हर किसी में आता नहीं।
-