QUOTES ON #SACHBOLNA

#sachbolna quotes

Trending | Latest
17 JUL 2019 AT 8:50

Sach kabhi marta nahi hain
Ha ho sakta hain preshan

-


1 JUL 2021 AT 7:42

कोई🙄"बच्चे"नही है हम👎जो किसी की
🤫"होशियारी" समझ 🥺नही पाते
"चालाकियां"🙃सबकी समझ में आती है
बस🤫हम सच बोलकर☹️"रिस्ता"खराब
नही 🙁करना चाहते🙏......!!
◦•●◉✿🤫𝐒𝐢𝐥𝐞𝐧𝐭 𝐖𝐨𝐫𝐝𝐬😋✿◉●•◦

-


25 JUL 2018 AT 13:11

सच बोलना औरत हो तुम, ख़ोदा का
वास्ता तुमको ..!!💕💕

क्या किसी बेटे ने वृद्धाश्रम, शादी से पहले
मां को भेजा है ..??😚😚

-


16 APR 2021 AT 17:33


दिखावे से
लोगों के दिलों में
अपने लिए जगह
बनाए

अंजाम की फ़िक्र
न करके, लोगों
को सच बोल दे..!!

-


26 AUG 2020 AT 14:04

अच्छा सुनो-

बस प्यारा ही लगता हूँ
या प्यार भी करते हो।

-


6 JUL 2020 AT 10:16

मुझे ना समझ दुश्मन तू अपना,
तेरा दिल तोडूं ये मेरा इरादा नहीं,

मुझे तो बस आदत है सच बोलने की,
झूठे कसीदे पढ़ना बस मेरी फितरत नहीं...

-


8 JUL 2024 AT 9:43

मैं सच बोलता हूँ इसिलिए तो मैं बुरा हूँ।

-


14 MAY 2024 AT 21:06

कभी-कबार झूठ बोलना सच बोलने से कई गुणा बेहतर होता है।
वो कुछ रिश्तों को टूटने से और कुछ अपनों को रूठने से बचा लेता है।

-


12 SEP 2020 AT 20:25

आखिर क्यूं
आखिर क्यूं सब कुछ पता हो कर भी हम लापता हैं
आखिर क्यूं सब कुछ होती बेवजह है,
आखिर क्यूं भूख मेरी मिटती नहीं
तू ही बता क्या इसकी कोई वजह है,
हां जानता हूं मैं भी खुद को छलना
तू ही बता खुद से सवाल कितनी दफा किया है...
आखिर क्यूं सच बोलना यहां गुनाह है...

-


13 JUN 2020 AT 13:49

सफ़ेद झूठ
बोलनेवालों से
मुझे उतनी ही
नफ़रत है
जितनी कड़वा सच
बोलनेवालों से
मुझे मोहब्बत.

-