QUOTES ON #RZढूंढो_अगर_तुम_मुझे

#rzढूंढो_अगर_तुम_मुझे quotes

Trending | Latest
17 NOV 2020 AT 15:10

ढूंढो अगर तुम मुझे

-


17 NOV 2020 AT 15:22

हम तुम्हारे दिल में मिलेंगे
दूर जाने की जरूरत नहीं
हम तुम्हारे ख्वाबों में मिलेंगे ।

-


18 NOV 2020 AT 0:08

तो कभी कभी खामोश सी
आहटों में ढूँढ लेना..
और ना मिलूँ वहाँ तो
मेरी सभी मुस्कराहटों में ढूँढ लेना..

-


17 NOV 2020 AT 15:48

2212 1212 22
ढूंढो अगर कभी मुझे तुम तो
अपने ही दिल में मुझको पाओगे।

-


17 NOV 2020 AT 15:46

ज़माने में कहीं ना पाओगे,
पुकारोगे जब भी दिल से हमें
देखना अपने अंदर ही पाओगे।।

-


18 NOV 2020 AT 5:01

ढूंढो अगर तुम मुझे तो मिल जाऊँगा राह - ए - मोहब्बत में कहीं।
दरकिनार कर उल्फ़ते जिन्दगी मुस्कुरा लूँगा राह ए खुशियों में कहीं।।

सुब्ह ओ शाम सज़दा करूँ तेरी गर मिल जाओ राह ए जिन्दगी में कहीं।
दर्द - ए - बेकसी सह लूँ तेरी चाहत में गर मिल जाये मुझे पनाह कहीं।।

मशहर ए मोहब्बत बन जाऊँ गर मिल जाओ तुम राह ए सफ़र में कहीं।
कर्ब ए तिश्नगी मिट जायेगी गर मिल जाओ तुम राह ए मैकदा में कहीं।।

खुशबू ए गुलबहार बन जाऊँ गर मिल जाओ तुम राह ए गुलशन में कहीं।
मर कर अमर हो जाऊँ गर मिल जाओ तुम राह - ए - शमसान में कहीं।।

-



ढूंढ सकते हो तो,
यूं हर किसी को मिल जाने वाली चीज नहीं है हम...!!

-


17 NOV 2020 AT 16:40

किसी प्रत्यक्ष वस्तु में
मुझे दोष न देना अगर
ना मिलूं तुम्हें मैं
महकती पवन में,
ना जल में, थल में, ना आज ना कल में
नभ, धरा, ना किसी भवन - उपवन में,
खोज पूरी कर थक जाओ जब तुम
पाओगे मुझे तुम भीतर मन में।

-


18 NOV 2020 AT 9:26

तो यही कही मिल जाऊँगी
बे शर्ते
इस बार सच्चे दिल से ढुंढना

-


17 NOV 2020 AT 19:30

ना ख्वाबों में ना यादों में ना तस्वीरों में ढूंढना सनम
पलक बन्द कर मेरा नाम लेना मैं सामने आ जाऊँगी तुम्हारे

-