मोहब्बत के सिवा और क्या रुलाएगा,
यह जो आज प्यार है कल बहुत याद आएगा...-
Ye Mohobbat hai..!!
......Yaarooo....!!
Haste hue insaan ko..
............Kab..??
Rula de iska pta tak...!!
Nahi chalta..!!-
क्या कहूँ बेगैरत सा लगने लगा है इश्क मेरा,
हँसाना रूलाना रूलाना हँसाना आदत है इसकी।-
प्यार करते हो जिससे
उसे कभी रुलाना मत
क्योंकि रोएगी वो और
दर्द का एहसास तुम्हें होगा...-
Humsafar hasaane waala chahiye
Rula to Jindagi bhi Deti Hai-
मेरी जिंदगी मे आओ तुम ऐसा काम करना मत
के तुम दुबारा से आओ मेरी जिंदगी में ऐसा काम करना मत
मुझे आज भी याद है वो सर्दी कि राते बहुत रुलाया करती थी अब ओर किसी को रुलाना मत
इसलिए अब मैं तुम्हें भुल चुका हूँ मेरी जिंदगी में दुबारा से आना मत,
मेरी जिंदगी में दुबारा से आना मत
मुझे दुबारा से फंसाने की सोचना मत
के मुझे दुबारा से अपने प्यार मैं फंसाने कि सोचना मत
मुझे तड़पाया हैं प्यार मैं ऐसे किसी ओर को तड़पाना मत
क्योंकि अब मैं तुम्हें भुल चुका हूँ मेरी जिंदगी में दुबारा से आना मत,
मेरी जिंदगी में दुबारा से आना मत-
ये एकतरफा इश्क़ मेरा..
मुझे इस तरह डूबा गया..
हर रात बेवजह..
बेतहाशा मुझे रुला गया...-
तु ज़िंदगी में आने का मौका तो दे...तेरी कसम..!!
तुझे डर लगेगा मौत से...हम इतना प्यार देंगे..!!-