Vandana Raj   (Ѵandana Raj...)
3.5k Followers · 218 Following

read more
Joined 16 May 2018


read more
Joined 16 May 2018
19 MAY 2024 AT 10:39

भ्रम में
ज़िंदगी जीओगे
तो..
सब कुछ
अच्छा लगेगा
जिस दिन
सच्चाई से
सामना होगा
'ज़िंदगी'
बोझ लगने लगेगी..

-


17 MAY 2024 AT 11:22

गुरूर था हमें की..
मुझसे उसे कोई छीन नहीं सकता..
उसकी एक ग़लती ने सब बर्बाद कर दिया..

-


14 MAY 2024 AT 17:24

उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो..
ना जाने किस दिन ज़िंदगी की शाम हो जाए..

-


13 MAY 2024 AT 15:49

किसी को सब कुछ मिल जाता है,
किसी से सब कुछ छिन जाता है..
ये ज़िंदगी है साहब..
किसी को ज़िंदगी भर हँसाती है,
तो किसी को ज़िंदगी भर रूलाती है..

-


4 MAY 2024 AT 11:15

चाहे कितनी भी
बैचेनी हो..
दिल को
'राहत'
मिल जाती है..
तुमसे बात होने से
इस दिल को..
'हिम्मत'
मिल जाती है..

-


2 MAY 2024 AT 19:30

यूं ही अकेले
बैठे बैठे..
हम ख़यालों में
ना जाने..
क्या क्या सोचा करते हैं
कभी तुम्हे याद कर के
मुस्कुराया करते हैं
तो कभी..
तुम्हारी याद में
रोया करते हैं..

-


1 MAY 2024 AT 19:51

जो तुम्हे तुमसे
बेहतर जानता हो
बस वही तो...
प्यार का मतलब
जानता है..
बाकी किसी को
कहाँ..
तुम्हारी मुस्कुराहट के
पीछे का दर्द
नज़र आता है..

-


26 APR 2024 AT 20:02

झूठ चाहे कितनी भी रफ्तार से आगे निकल जाए
मंज़िल तक तो आखिर सच ही पहुंचता है..

-


25 APR 2024 AT 18:54

सात फेरों के बंधन में बंधकर तो,
हर कोई रिश्ता निभा लेता है..
असली रिश्ता तो वो है जिसमें कोई बंधन नहीं है,
फिर भी वो प्रेम कायम हो..

-


23 APR 2024 AT 22:46

हर इंसान से
हर तरह का
'रिश्ता'
निभाया है
हमने
लेकिन
हमारे हिस्से कभी
'प्रेम'
ना आया..

-


Fetching Vandana Raj Quotes