भ्रम में
ज़िंदगी जीओगे
तो..
सब कुछ
अच्छा लगेगा
जिस दिन
सच्चाई से
सामना होगा
'ज़िंदगी'
बोझ लगने लगेगी..-
❣️YQ से मिला हुआ सबसे अनमोल तोहफा
мy ѕweet Pяιηcєѕѕ (Dιуα*) ❤... read more
गुरूर था हमें की..
मुझसे उसे कोई छीन नहीं सकता..
उसकी एक ग़लती ने सब बर्बाद कर दिया..-
उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो..
ना जाने किस दिन ज़िंदगी की शाम हो जाए..-
किसी को सब कुछ मिल जाता है,
किसी से सब कुछ छिन जाता है..
ये ज़िंदगी है साहब..
किसी को ज़िंदगी भर हँसाती है,
तो किसी को ज़िंदगी भर रूलाती है..-
चाहे कितनी भी
बैचेनी हो..
दिल को
'राहत'
मिल जाती है..
तुमसे बात होने से
इस दिल को..
'हिम्मत'
मिल जाती है..-
यूं ही अकेले
बैठे बैठे..
हम ख़यालों में
ना जाने..
क्या क्या सोचा करते हैं
कभी तुम्हे याद कर के
मुस्कुराया करते हैं
तो कभी..
तुम्हारी याद में
रोया करते हैं..-
जो तुम्हे तुमसे
बेहतर जानता हो
बस वही तो...
प्यार का मतलब
जानता है..
बाकी किसी को
कहाँ..
तुम्हारी मुस्कुराहट के
पीछे का दर्द
नज़र आता है..-
झूठ चाहे कितनी भी रफ्तार से आगे निकल जाए
मंज़िल तक तो आखिर सच ही पहुंचता है..-
सात फेरों के बंधन में बंधकर तो,
हर कोई रिश्ता निभा लेता है..
असली रिश्ता तो वो है जिसमें कोई बंधन नहीं है,
फिर भी वो प्रेम कायम हो..-
हर इंसान से
हर तरह का
'रिश्ता'
निभाया है
हमने
लेकिन
हमारे हिस्से कभी
'प्रेम'
ना आया..-