If you can't stand for love
You surely need a backbone..-
लोग हमारे बारे में क्या सोचते है
अगर ये भी हम ही सोचेंगे
तो फिर लोग क्या सोचेंगे।-
शौक़ तो नहीं है अपने जजबातोंको सरेआम लिखने का
मगर क्या करूँ जरिया भी तोह नहीं तुमसे बात करने का
__unknown-
ख़ुदा जाने कौनसा गुनाह कर बैठें हैं हम,
ख़ुदा जाने... कि कौनसा गुनाह कर बैठें हैं हम,
कि तम्मनाओं वाली उम्र में तज़ुर्बे मिल रहे हैं।-
जिंदगी मुझको सता रही है, किया एक मुलाकात करोगे दोस्त
कोई राह नजर नहीं आ रही, गले लगाओगी दोस्त!!!
भर तो गया मन फिर भी यह झलकता नहीं,
दर्द रह घरी है लेकिन अब जरा भी तड़पता नहीं ;
किया मेरा कंधा थाम कर, एक एहसान करोगे दोस्त!!!
ज़िंदगी मुझको बहुत सता रही है, किया एक मुलाकात करोगे दोस्त!!!
खामोशी इतनी हाबी है कि, दिल की धड़कने शोर लगे;
सूरज की किरणें तो जगाने को आतुर हैं ;
पर यह समा काला भोर लगे...
थोरी गुफ़्तगू करके इस खामोशी को तोड़ोगे,
ज़िंदगी मुझको बहुत सता रही है, किया सिर्फ एक मुलाकात करोगे दोस्त !!!
नहीं चाहिए लंबी छुट्टी, नहीं चाहिए एकांत मुझे;
पास आ के आगोश में ले लो, कर दो अब सांत मुझे;
सिर्फ एक शाम साथ बिता कर, किया मुझमे सुकून भार दोगे दोस्त!!!-
एक ख़ता मैं हररोज़ दोहरा रही हूं
तुझसे छिपकर तुझीको चाह रही हूं
केहती है ख़्वाहिशें की बतादूँ तुझे
दिल की हर आवाज़ सुना दु तुझे
मगर बन्दिशें अपने लफ़्जोंपर लगा रही हूं
तू साथ है मेरे तो सुकून है दिल को
तुझे खोने के एहसास से घबरा रही हूं
हाँ मैं तुझसे छिपकर तुझीको चाह रही हूं
__unknown
-
Mohabbat kisi se kb ho jaaye iska andaja nahi hota,
Ye vo ghar h jiska koi darwaza nahi hota,.....-Rj vashishth.
Agar ho jaaye koi ek baar is ghar me dakhil, fir uska laut ke jana hame gawaarah nahi hota..-