I have a joke on appreciation but people won't like it until I die.
-
क्या आपको ये ज़माना कभी भुला सकता है ?
आप तो वो खुशबु हैं जो हर-पल हर साँसों में महकते हैं,
तो क्या ये ज़माना चाहकर भी अपनी साँसों को रोक पा सकता है ??
क्या आपसे फास़ले कोई भी शख्स बना सकता है ?
आप तो वो धुन हैं जो पल-पल हर दिलों में धड़कते हैं,
तो क्या कोई शख्स चाहकर भी अपनी दिल की धड़कन को रोक पा सकता है ??
क्या आपको अपनी यादों से कोई भी मिटा सकता है ?
शा़यद ये वक़्त तो किसी-पल भले ही थम सकता है,
मगर क्या आपका नाम ईतिहास के पन्नों से कोई मिटा सकता है ??
MISS YOU ..........-
आत्महत्या: मौत की दलाल
२
कठिनाई से भरी जिंदगी
ठोकर हमें लगाती है
अंधियारा भी ला लाकर
अक्सर हमें डराती है
इस सबके दौरान लेकिन
सबक कई सिखाती है
देना होता आकार हमें
इसलिए हमें तपाती है
सम विषम हर हाल में
ये साथ हमेशा होती है
सहती है कठिनाइयां
और साथ हमारे रोती है
जब वफा जिंदगी करती है
क्यों बेवफा हम हो जाएं?
इसे छोड़ राह में तन्हा हम
क्यों मौत को गले लगाएं?-
आत्महत्या: मौत की दलाल
१
तू आए बिन बुलाए तो
तुझे स्वीकार करता हूं
गर बुलाना पड़े आने को
तेरा तिरस्कार करता हूं
ए मौत तू मजबूत है
कमजोर हम ही हो जाते
जो छोड़कर ये जिंदगी
तेरे साथ साथ हो जाते
माना ये जिंदगी
पग पग हमें रुलाती है
ग़म दिए गमगीन किए
पल पल हमें सताती है
यह भी तो फिर सच है लेकिन
हाथ इसी ने थामा है
कैसे लड़ना बाधाओं से
ये सब इसी से जाना है-
४
सम विषम हर हाल में, ये साथ हमेशा होती है
सहती है कठिनाइयां, और साथ हमारे रोती है
जब वफा जिंदगी करती है, क्यों बेवफा हम हो जाएं?
इसे छोड़ राह में तन्हा हम, क्यों मौत को गले लगाएं?-
हर वो कातिल जिंदा है,
सुशांत हम शर्मिंदा है।
कोई भी न बच पायेगा,
हर दिल बार बार ये कहता है।-
Tum iss duniya ki rivaayat
Se abhi anjaan ho Dosto,,,
Yaha harr dusra hasta chehra
Gaam chupay baitha hai..!-