Even 0°C could not quench her burning soul.
-
किसी करवट नींद नहीं आती...
मुझ पर अब हर रात भारी है...
तेरे बिन दिल तड़पता है...
ये इश्क है या बेकरारी है...??-
सिर्फ बातों से तुम्हारी अब
कहां कोई असर होगा,
आकर तुम गले से लगा लो,
अब शायद तब ही ये
मन हल्का होगा...-
Drown in the pool
of longing memories,
pain has started to feel
like salvation now..!!-
ना जाने क्यों उसने दोनों में इतनी दूरी कर दी,
कल तक जो खुशी से मुझसे मिलता था...
आज उसने ही मुझसे मिलने से ना मंजूरी कर दी!!-
One more sleepless night lying under the blanket, thoughts of which just the same.
I don't know what do I miss more, you or my peace!-
अपनी गति से दुगुनी तेज भाग रही है ये धड़कन, नींद को पकड़ने
कलमुही नींद पकड़ में ही नहीं आती, जिस्म में कंपन और दे जाती है-
गूंजता व्योम
आह से मेरी
बिलखती धरती
कोख में मेरी
दुर्दिन क्षणों का
शिकार हूँ मैं!-
Maa!
It's thunderstorm again!
I can't sleep.
Want to snuggle into you like I did as a kid.
But now, I am miles away from you,
And all I can do this time is miss you.
But then,
Here comes a call, a call from you!
How do you do this?
And everytime I face restlessness,
A 5-minute banter with you gives me the best contentment.-