QUOTES ON #RASHMIKA

#rashmika quotes

Trending | Latest
20 NOV 2021 AT 9:12

मोहब्बत है तेरी आंखों में
समझदारों की दुनिया में
तू किसी पागल से कम नहीं

देख लूं एक झलक तुझे
फिर किसी और को देखूं
इतनी मुझमें हिम्मत नहीं
😝😂❤

कहूँ तो सारे ख़्वाब तेरे
पर इश्क़ तेरा कोई
सज़ा से कम नहीं

यूं तो ये सज़ा मंज़ूर मुझे
वरना कोई कैद करे
इतनी जुर्रत कभी भी
किसी ने की नहीं
😎😃😂

©Vivek Prakash

-


12 APR 2020 AT 23:48

-


6 DEC 2020 AT 11:36

मेरी पीठ पीछे जो कुछ भी क्या चल रहा है,
हमको वो सब कुछ पता चल रहा है,

मुझे ख़्वाहिश है महिला मित्र से एक चुम्मे की,
फ़िलहाल उसका चुम्मा महँगा चल रहा है..

और लड़की पटति नहीं मुझसे जाने क्यूँ,
वक़्त मेरा भला कितना बुरा चल रहा है...

बेहाल है हाल दुनिया का, आज के समय में मग़र,
Yq पे 'Prashu', 'Prashu' में राष्मीका चल रहा है..

हाल पूछेंगे मेरी Ex के बच्चें मामू-मामू कहकर,
मैं मुस्कुराकर कह दूँगा 'छोटे' बढ़िया चल रहा है...

-



मैं हंँस रहीं हूं,
ये ठीक है लेकिन
मैं खुश होतीं
तो ज़्यादा अच्छा था. !

मुझे इश्क़ है तुमसे,
ये ठीक है लेकिन
तुम्हें भी होता
तो ज़्यादा अच्छा था. !

मैं लिख रहीं हूं दर्द,
ये ठीक है लेकिन
तुम बिन पढ़े समझ जाते
तो ज़्यादा अच्छा था. !

मैं सफर में हूं,
ये ठीक है लेकिन
मुझे मंज़िल मिल जाती
तो ज़्यादा अच्छा था. ! — % &

-


10 SEP 2020 AT 19:48

every one says I don't care
every one says I am positive
every one says
I am happy all the times
But
Just go their home and see
every one is depressed as hell
in their lives

--Rashmika😘
mandanna's words

-


15 DEC 2019 AT 19:21

Tuta toh main tab se tha
Jab se tu us se judi thi.

-


4 DEC 2020 AT 20:49

Is to smile everyday.....
Though inside it really hurts, i ll keep on smiling.....

Till the fake smile turns to be the real one!!

-


19 FEB 2021 AT 8:28

प्रेम में पड़ने की कोई शर्त नहीं,
प्रेम में बने रहने की हज़ारों हैं..!

-


17 NOV 2019 AT 15:40

Upar se majedar
Andar se lachar hun main

-


21 NOV 2021 AT 16:17

जो टूटा है उसे जुड़ने में बहुत समय लगेगा,
लेकिन जो जुड़ा है उसे टूटने में एक पल नहीं....
#First quote
Written by Rashmika...

-