रंजिश ही सही पर थोड़ी अदावत निभाने के लिए तो आ.......
-
रंजिश-ए-हंगाम सा
ये इश्क़ हो कर रह गया
हो गयी तुम ख़ामोश क्यूँ आख़िर
जाने एसा मैं क्या कह गया
एक जुनून एक आवारा क़तरा
निगाहों में मचल कर बह गया
रंजिश-ए-हंगाम सा ये
अपना इश्क़ हो कर रह गया
दास्ताँ-ए-मोहब्बत
कुछ वक़्त की यार थी
बाक़ी हर दिन हर लम्हा
मैं एक सितम सा सह गया
हो गयी तुम ख़ामोश क्यूँ आख़िर
जाने एसा मैं क्या कह गया-
माना के मुहब्बत का छुपाना है मुहब्बत ,
पर चुपकेसे किसी रोज़ जताने के लिए आ...-
रंजिश ही सही दिल
को दुखाने के लिए आ..
आ फिर से मुझे
छोड़ जाने के लिए आ..
कुछ तो मेरे इश्क़
का रहने दे भरम..
तू भी तो कभी
मुझे मनाने के लिए आ...-
रंजिश ही सही दिल ही दुखाने को आ...
इन आखों को अब ख्वाब नहीं तू आशु देने तो आ..
है वक़्त नहीं अब तुझपे एक बार हक जताने तो आ..
आ फिर मुझे छोड़ के जाने के लिए आ...
मंज़िल तक तू चल नहीं सकता संग...
एक बार तू राह दिखाने तो आ...
किस्मत में ना सही तू एक
बार ख़्वाब में हाथ थामने तो आ...
रंजिश ही सही दिल ही दुखाने तो आ...
आ फिर मुझे छोड़ के जाने को आ...-
कहीं डूब न जाओ तुम
कहीं बह न जाऊँ मैं.....
कहीं टुट न जाओ तुम
कहीं थम न जाऊँ मैं....
कहीं रूठ न जाओ तुम
कहीं बदल न जाऊँ मैं....
कहीं छुट न जाओ तुम
कहीं मर न जाऊँ मैं.....-
रंजिशें बयाँ करदूँ सारी
तो, कई ज़लज़ले दहक
उठेंगे...
दबी हैं, दबी रहने दो,
रंजिशें हैं, साहब
कुछ तो जलाएँगी
या रिश्ते या मन...
-
माना है जुदा होना भी नशा-ए-मोहब्ब्त।
तू भी किसी रोज़ हमें यहां से ले जाने के लिए आ।।
- Arunakshi Gupta
रंजिश ही सही।
आ फिर से मुझे छोड़ कर जाने के लिए आ।।
रंजिश ही सही।।
- अहमद फ़राज़-
woh lakh bura bhala keh dete
ke ranjish hi nikal lete koi gum nhi
magar galatfehmi ki eit laga kar usne deewar khadi kardi darmiyaan
toh humnein bhi fir lihaj mein ikhtiyar khamosi karli
uske liye yeh anna ka masla rha
meri liye ab bhi woh na bhulayi jane wali nazm rahi
ab bhi malal rha dil mein magar
woh lakh bura keh dete
ke ranjish hi nikal lete koi gum nhi-
Ranjish hī sahī dil hī dukhāne ke liye aa
aa phir se mujhe chhoḌ ke jaane ke liye aa
Kis kis ko batā.eñge judā.ī kā sabab ham
tū mujh se ḳhafā hai to zamāne ke liye aa
Ranjish hī sahī dil hī dukhāne ke liye aa
-AHMAD FARAZ
Happy birthday to legend we came across-