शिक्षक साधारण नहीं होता, प्रलय और निर्माण उसकी गोद में पलते हैं।
~ चाणक्य-
Everything is complicated.
Perfect soul.
Dreamer
कर्मयोगिनी।
रिश्ते ऐसे बनाओ कि जिसमें शब्द कम और समझ ज्यादा हो.….झगड़ॆ कम और नज़रिया ज्यादा हो..!!!
-
जीभ कभी फिसलती नहीं है जो दिमाग़ में चल रहा है वो जीभ पर आ जाता है !!!
-
जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम संघर्ष का मैदान छोड़ मत भागो तुम
~ हरिवंश राय बच्चन-
नए लोग जब मिलते हैं तो अक्सर लोग पुराने लोगो को भूल जाते है मगर नए लोग जब दिल दुखाते हैं तो याद पुराने लोग ही आते हैं !!!
-
सुलझा हुआ मनुष्य वह है जो अपने निर्णय स्वयं करता है और उन निर्णयो के परिणाम के लिए किसी दूसरे को दोष नही देता !!!
-
किसी की मदद करते हुए आप के मन में ख़ुशी हो तो वही सेवा है वरना बाक़ी सब दिखावा है !!!
-
हम ढूंढते फिरते हैं किसी नरम मिज़ाजी को ताकि बातों में नरमी बनी रहे और बेवजह या फिर किसी वजह से भी बातों को तूल न देकर उन्हें संभाल लिया जाए । पर उस नरम मिज़ाजी व्यक्ति को किसी और में ढूंढने की बजाय हम उसे खुद में ही विकसित कर लें तो मेरी खोज शायद पूरी हो जायेगी।
-
दान देकर महान होना बहुत आसान है लेकिन व्यवहार सम्भालकर इंसानियत दिखाना उतना ही कठिन है !!!
-