आज मौसम हे बारिश 🌦का...
मन मेरा है कवि और लेखक का📝
मै लिख दू एक ऐसी कविता,
जो मन मोह ले तुम्हारा🤗...
या मै लिख दू एक कहानी,
जो आँखों 👀से निकाल दे पानी!!!.....😥-
✍️"Heavy rain in Bengaluru on 20th May 2025!"✍️
मानो मई, मेहरबान है वर्षा पर!
जो अरसे के बाद मूसलाधार बारिश हुई बैंगलुरू में।
.
दफ़्तर जाना अवरूद्ध हो चुका,
इसी के चलते आजकल इसकी चर्चा है बैंगलुरू में।
.
आवागमन भी बाधित है इससे!
गलियाँ, सड़कें भी पानी से लबालब हैं, बैंगलुरू में।
.
कोयल भी आजकल गाते नहीं।
वे भी किसी महफूज़ जगह में होंगे अब बैंगलुरू में।
.
कुत्तों का भौंकना भी बंद है वैसे!
बिल्ली व गिलहरियाँ भी बेहद शान्त हैं बैंगलुरू में।
.
पिछले दिन दोपहर में रूक रूक,
गिरती रही और शनैः शनैः सघन हुई ये बैंगलुरू में।
.
ये बारिश, अचानक ही बदल गई।
शायद काम के मकसद से निकल गई है बैंगलुरू में।
.
और काम खत्म, हो भी नहीं रहा।
मानो कोई लंबी परियोजना पर काम हो बैंगलुरू में।
.
पिछले तीन चार दिनों से यही हाल!
बारिश के मौसम सा हाल है मई में अब बैंगलुरू में।
.
और जेहन में भी हैं कुछ सवाल!
कि ये ऐसा माहौल, ये हाल सहसा कैसे बैंगलुरू में।
.
छत में मेरे कपड़े भीग भीगकर
थक चुके हैं, सूख सूखकर थक चुके हैं, बैंगलुरू में।
.
इस भरोसे में कि रूकेगी बारिश!
कपड़े सूखेंगे भगवान सूर्य के निकलने से, बैंगलुरू में।-
पता है गर्मी के मौसम में
बारिश क्यों होती है सनम...❓
मेरे एहसासों के बादल जब
मेरे गमों को गरजता हुआ
देख लेते हैं ना...तो फ़िर
हरेक दिलों 💕को
तेरी यादों की बारिश में
भींगा ही देते हैं.-
✍️"Lord Surya is playing a game in collaboration with rain in Bengaluru!"
...
💯🎖🎊📌✴️✳️📍🔱🎀🎉🩸
गर्मी की बारिश में, ये फुरसत मानो गुम थी कहीं कि बरकत भी ज़रा खोने लगी थी।
काले मेघ दिन में, तो घूमने की हसरत भी खामोश थी, खामोशी में ही रोने लगी थी।
🩸💯🎖🎊📌✴️✳️📍🔱🎀🎉
मिली छुट्टियों ने वे दिन भी लाए सप्ताहांत में जो मन में, बीज हर्ष की बोने लगी थी।
हाज़िरी भी जरूरी नहीं थी, जो खुद से ही थी यह जगज़ाहिर, खुद से होने लगी थी।
🎉🩸💯🎖🎊📌✴️✳️📍🔱🎀
कि ये छुट्टियां देख हसरत हुई है जब से घूमने की, ख्वाब भी तब से दंग होने लगे हैं।
पर काले मेघ देख स्तब्ध व मन तो मन, अब तो दिलोदिमाग़ में भी जंग होने लगे हैं।
🎀🎉🩸💯🎖🎊📌✴️✳️📍🔱
आसपास की जगहों का अवलोकन करना भी अब कुछ दिनों से बाधित हो गया है।
आजकल, बैंगलुरू में मौसम ठीक बारिश के दिनों जैसा, गर्मी निर्वासित हो गया है।
🔱🎀🎉🩸💯🎖🎊📌✴️✳️📍
अचानक ही दिन में भगवान सूर्यदेव के दर्शन, और फिर उनका यूँ अदृश्य हो जाना।
कुछ देर और फिर दोबारा उनके दर्शन से आकाश का सुन्दरतम परिदृश्य हो जाना।
📍🔱🎀🎉🩸💯🎖🎊📌✴️✳️
कुछ देर से ही सही पर सूर्यदेव की किरणें शरीर का स्पर्श करना आरंभ कर देती हैं।
पर वो जैसे बारिश के समर्थक हों तभी बीच में ये अपना काम शुभारंभ कर देती हैं।-
जलती गर्मी.. में बारिश..🌧️🌧️
हवाएं, कड़क चाय..🍮 + कुछ चखना।
ओहो.. ह..ह..
-
ना जाने कितने दिलों का दर्द समेटे
प्रकृति की आंखें नम हो रही हैं।-
Rain in Summer
What a hot weather
Why there's always rain on me
Even in summer?
Haiku
-