Kinnu ❤   (Kinnu 😍)
149 Followers · 152 Following

2 MAR AT 19:06

Don’t trust twice.

-


25 FEB AT 10:47

मैं ख़्वाब देखूँ और तुम न आओ,
ऐसा हो सकता है कभी?
मैं याद करूँ और तुम हाज़िर न हो,
ऐसा हो सकता है कभी?

मैं मैसेज करूँ और तुम जवाब न दो,
ऐसा हो सकता है कभी?
मैं प्यार करूँ और तुम महसूस न करो,
ऐसा हो सकता है कभी?

-


24 FEB AT 22:05

Not everyone needs to know everything,
Not everyone matters,
And I don’t care.

-


16 FEB AT 9:09

ज़रूरी था…

-


16 FEB AT 0:44

बिन कहे…
ये बाँते तेरी-मेरी

-


12 FEB AT 18:26

कुछ रिश्ते तब तक ही साथ रहते हैं,
जब तक आप उनके किसी काम के होते हैं।
उस रिश्ते का अंत उसी दिन हो जाएगा,
जब उनकी जरूरत कम हो जाएगी।

-


12 FEB AT 18:20

कसम खाने से कोई मर नहीं जाता,
पर पता जरूर चल जाता है कि
उसकी ज़िंदगी में आपकी अहमियत कितनी है।

-


4 FEB AT 19:52

दूर जाने के लिए हजारों बहाने होते हैं,
पर साथ निभाने के लिए तो
सिर्फ़ इश्क़ ही काफ़ी है।

-


2 FEB AT 13:48

प्यार धोखा नहीं देता,
जितना विश्वास देता है।

-


24 OCT 2024 AT 0:02

जब सच की गहराइयों से गुफ़्तगु होती है, तब
झूठ का खेल और भी मजेदार और दिलचस्प हो जाता है।”

-


Fetching Kinnu ❤ Quotes