दिल में एक तूफ़ानी समंदर है,
पर बहने की कोई वजह नहीं है।
हर लम्हा कुछ कहता है चुपचाप,
पर ज़ुबां को अब इजाज़त नहीं है।
टूटे हैं कई ख्वाब सहर से पहले,
रातें भी अब पहले जैसी नहीं हैं।
मुस्कान तो चेहरे पे ज़रूर है,
पर वो रौशनी आँखों में कहीं नहीं है।
-
Kinnu ❤
(Kinnu 😍)
147 Followers · 152 Following
Joined 19 January 2019
9 JUL AT 10:16
9 JUL AT 10:07
“सब कुछ गलत होगा, सही होने से पहले।”
Have some patience and
Trust the process.-
9 JUL AT 8:29
You are going to close your goal,
god is taking an exam of your patience.
Just clear it.
Have some patience.-
13 JUN AT 18:51
जो लोग आपसे कुछ नहीं चाहते,
वो ये भी नहीं चाहते कि आप उनसे कुछ उम्मीद रखें…-
13 JUN AT 18:48
“If someone doesn’t want anything from you, it’s a clear sign they don’t want you to expect anything from them either.”
-
18 MAY AT 9:35
सुकून सा है….
तू जो कह दे तो थम जाए ये वक़्त भी,
तेरे इश्क़ में खुदा भी झुक जाए शायद कभी।-
15 MAY AT 20:04
दोस्ती का तो पता नहीं
थोड़ी सी लापरवाही हो सकती है
पर दुश्मनी तो मैं बड़ी शिद्दत से निभाती हूँ।-