Open and close are two opposite words.
But आप openly उसके साथ ही बात कर सकते है
जिनसे आप बहुत close होते हैं।-
कौन कहता है कर्म लौटकर नहीं आते,
मैंने तो हर धड़कन में ये जाना है।
कल कोई मेरी याद में बेचैन था,
आज मैं किसी और की राहों में खोयी हूँ।
जिस दर्द को मैंने कभी अनदेखा किया,
वही दर्द आज मेरा साथी बन गया।
जिस तड़प को मैंने कभी महसूस न किया,
वो तड़प आज मेरी रूह में समा गया।
ज़िंदगी का यही तो अजीब सफ़र है,
जो बोया था, वही काटना पड़ता है।
कौन कहता है कर्म लौटकर नहीं आते,
मैंने इसे अपनी ही आँखों से पाया है।-
Sometimes…..
इन्सान को खोनें के बाद realise होता हैं की
How much you love him?
How much you want him?
How much you miss him?
How you can’t live without him?-
आँखें तुझे देखने को हर लम्हा तरसती हैं,
कान तेरी धड़कनों को सुनने को बेचैन रहते हैं।
साँसें तेरी ख़ुशबू में घुल जाने को तड़पती हैं,
दिल तेरे एहसास को पाने के लिए मचलता है।
दिमाग़ तेरी ही यादों में खोया रहता है,
रूह तो बस तुझपर ही दीवानी हो चली है।
ये जिस्म हर पल मरता है तेरे बिना…
रातें अब भी तेरे ही इंतज़ार में कटती हैं ।-
Same Saturday night…
Both were sleepless,
But for different reasons.
One’s heart was shining with happiness,
The other’s was drowning in silence.
One felt the warmth of loving you,
The other felt the pain of losing you.-
Dear Zindagi,
Thank you for everything.
For believing that I am the strongest personality — both by mind and by heart.
Every time you gave me challenges, I faced them.
And every time, I won.
-
प्यार तो अचानक हो ही जाता है,
दिल से दिल का रिश्ता बन ही जाता है।
मुश्किल नहीं है किसी से दिल लगाना,
मुश्किल तो है उम्रभर उसे निभाना।-
इसलिए तो यक़ीन नहीं है प्यार पर,
कब, कैसे बदल जाए पता ही नहीं चलता।
इसलिए तो यक़ीन नहीं होता किसी पर,
कोई शिद्दत से माँगता है फिर ऐसे ही
बीच रास्ते में छोड़ कर चले जाते है ।
इसलिए तो यकीन नहीं होता क़िस्मत पर,
आख़िर लिखा क्या हैं समज ही नहीं आता।-
कुछ बातें, कुछ यादें भुलाए नहीं जातीं,
कुछ दिल के दर्द किसी से कहे नहीं जाते।
दिल के आईने में तस्वीरें उभर आती हैं,
वो लम्हे, वो मुलाक़ातें मिटाए नहीं जाते।
हर मोड़ पे तेरी यादें आ खड़ी होती हैं,
कदम बढ़ते हैं मगर आगे बढ़ाए नहीं जाते।
अधूरी ख्वाहिशें साँसों में उलझी रहती हैं,
कुछ अरमान दिल से निकाले नहीं जाते।
रात की खामोशी भी सवाल करती है,
कुछ राज़ होंठों से बताए नहीं जाते।
ज़िंदगी चलती तो है भीड़ के साथ यहाँ,
मगर कुछ जख़्म दुनिया को दिखाए नहीं जाते।-
Sometimes silence hurts more than words,
and distance feels heavier than absence.-