QUOTES ON #RAHAT_INDORI

#rahat_indori quotes

Trending | Latest
11 AUG 2020 AT 20:53

आज तो मानो हद हो गयी
एक और दुखद समाचार मिल गयी

दिल के बेहद करीब थें जो
शायरी जगत के नामचिं शक्स थें वो

हाँ मैं बात कर रहा हूँ उनकी
जिनकी थी ये प्रस्तुति

" बुलाती है मगर जाने का नहीं "

शायरी जगत के सितारे थें जो
आज वो खुद इस जगत को छोड़ गयें
ना जाने क्यों ???
क्यों वो अपने चाहने वालों का दिल तोड़ गयें !!!


-


24 DEC 2017 AT 22:23

ज़िद पर अड़ गए हैं ये रस्ते-वस्ते, ये गलियाँ-वलियाँ, ये यादें-वादें और तुम





मनाने आएँगे फिर भी ये दिन-विन, ये मौसम-वौसम, ये सूरज-वूरज और हम ।।

-


12 AUG 2020 AT 9:29

जनाजे में शामिल होने तो तू भी आयेगा
चल उससे पहले आकर बैठते है साथ,
अरथी पे आंसू तो तू बहायेगा
चल आज हँसी के दो पल गुजार,
और जब चला जाऊं इस दुनिया से मैं तो
याद कर अपने हँसी-ठहाके जरा मुस्कुराना जरूर
मरने के बाद ये दिल हस के रोयेगा जरूर कि
चल जाते जाते हि सही तुझे कुछ पल तो
हँसा के गया.!!


जनाजा सबका निकलता है
वाकिफ हु मेरा भी निकलेगा
सब करते है विदा आंसू बहाके
ऐ मोहब्बत तू बस एक बार
मुस्कुरा के अलविदा कहना।।

-


11 AUG 2020 AT 17:52


अभी तो कोई तरक़्की नहीं कर सके हम लोग
वही किराए का टूटा हुआ मकां है मिया

#RIP
Rahat Indori
🙏🙏🙏🙏

-


11 AUG 2020 AT 22:29

ये हवाएँ उड़ न जाएँ ले के काग़ज़ का बदन

दोस्तो मुझ पर कोई पत्थर ज़रा भारी रखो

राहत इंदौरी

-


11 AUG 2020 AT 22:04

श्रद्धांजलि राहत इन्दोरी...😢🙏🙏🙏

-


11 OCT 2021 AT 22:53

सारी फितरत तो नकाबों में छिपा रखी है थी,
सिर्फ तस्वीर उजालों में लगा रखी थी ।।

-


19 OCT 2020 AT 1:53

....

-


11 AUG 2020 AT 20:03

देखो उस चाँद को.....
कितना गुरुर है....??
लगता है एक तारा रूठा जरूर है...!

देखो उस चाँद को कितना गुरुर है ....?
देखो उस चाँद को कितना गुरुर है...??

Miss You Sir Always 😥😥

-


1 MAR 2020 AT 22:02

Wo bulaati he , Magar Jaane ka nhi ❌
Kal 'PHYSICS' ka paper he,
Bina fode aane kaaa nhi.. ❎

-