Saumya   (Somu❤️)
376 Followers · 3 Following

I am not perfect but I am unique...✨
Joined 18 June 2021


I am not perfect but I am unique...✨
Joined 18 June 2021
4 OCT 2024 AT 2:47

यूं किसी के लिए वक्त जाया न किया करो,
वो सिर्फ मतलब के लिए साथ हैं !!

-


5 JUL 2024 AT 19:35

सफल और श्रेष्ठतम,
बनने की होङ ने
फिर बेचैन किया मुझे ,
यूँ तो कलाकार नहीं
हूँ मैं पर ,
फिर श्रेष्ठतम बनने
की होङ में ,
एक किरदार निभाया मैने ।।

-


4 JUL 2024 AT 22:48

इंसान एक
और कहानी अनेक,
और उन कहानियों
का सबसे महत्वपूर्ण अध्याय "तुम प्रिय "
तुमसे पहली मुलाकात
का वो पन्ना ,
जैसे मोहब्बत का प्रतीक "गुलाब प्रिय "
तुम्हारा यूं टकटकी
लगाकर निहारना मुझे
जैसे अंधेरी रात में " चाँद प्रिय "
मेरी कहानी का
सबसे महत्वपूर्ण अध्याय "तुम प्रिय " ।।

-


30 APR 2024 AT 0:28

शब्दों में मोहब्बत बयां कर नहीं पाते,
तस्वीरों का सहारा लिया करते हैं ,
मोहब्बत बयां करने में । ।🌸✨️

-


15 FEB 2024 AT 8:20

मेरा सुकून
मेरा जमीर तू है ,
मुझे सितारों की क्या जरूरत
जब मेरा आस्मां तू है ।।

-


27 NOV 2023 AT 7:11

ये उदासियाॅ चेहरे पर यूं ही नजर नहीं आती ,
किसी ने बहुत गेहरे घाव किए हैं दिल पर ।।

-


26 NOV 2023 AT 20:36

Love yourself more than the other people do ......💗

-


18 OCT 2023 AT 19:05

I am beautiful than you think,
because you know about me which I allow you to know 😌.......

-


14 OCT 2023 AT 21:45

आस्मां मेें पंख फैलाकर उङ,
स्मरण रख
आस्मां में ठहरने का ठिकाना
कहाँ!!

-


12 OCT 2023 AT 22:12

जिंदगी तो हल्की फुल्की है,
बोझ तो सारा ख्वाहिशों का है !!

-


Fetching Saumya Quotes