अदाकारी दुख दे रही हैं मुझे ,
मैं सचमुच मुस्कुराना चाहती हू 🥺🙍-
किरदार में मेरे, भले अदाकारीया नहीं ❌ है...
खुद्दारी है, गुरूर हें, पर मक्क... read more
It's okay to disappear sometimes ,
चांद 🌝 भी कभी कभी बादलों☁️में छुप ही जाता हैं
-
और जिन बर्फीली🏔️ सी रातों 🌑में
ये बदन कपकपाये ,
उस बदन पर लिपटने वाला एक रेशमी शाल हो तुम
जिन अंधेरी सी रातों में , में भटकू
उन गलियों में जलता एक मशाल हो तुम
एक शायर जो सोचे वो ख्याल हो तुम ,❤️✨
-
खामोश हु तो इसका ये मतलब नही
कि मुझे बोलना नही आता .....
रूला तो मैं भी सकती हु
पर मुझे किसी का दिल तोड़ना नहीं आता 🙁।-
और जिस पर गुजरती हैं वही जानता हैं
यार दिल तस्सलियो से कहा मानता हैं ...।-
और जिस पर गुजरती हैं वही जानता हैं
यार दिल तस्सलियो से कहा मानता हैं ...।-
यहां मज़बूत से मज़बूत लोहा टूट जाता हैं
कई झूठे इक्कठे हो तो सच्चा टूट जाता हैं ..!
-
बे बात का खुश
बे बात मे नाराज़
मेरे अंदर एक नवाब रहता हैं
हम से कभी मिलो तो
हाल चाल नही mood पूछना
क्युकी मेरी तबीयत ठीक
और
दिमाग ज्यादा खराब रहता हैं .....
-
I needed to exercise 🧘 ,
So I started running 🏃 away from my problems 🥺-