ठडीं हवा के मजे
ख़ामोशियों कि महफ़िल ।
चाय कि चुस्की का शोर
बैठे थे दो कुंवारे दिल ।
इशारों ने पहल करदी
गलती से आंखें गयी मिल ।
फिर तो कत्ले-ए-आम ही अंजाम था उसका
पर उफ तक ना करा कातिल ।।-
ये जिंदगी हैं या कोई पहेली
कुछ समझ नहीं आता
कभी दुनिया का सब कुछ चाहिए
कभी कुछ नहीं चाहिए
कभी गम में हस्ते हैं
कभी खुशी में रोते हैं
ये जिंदगी हैं या कोई पहेली
कुछ समझ नहीं आता-
मुझे आपका साथ चाहिए माता रानी
जिंदगी भर नहीं चाहिये,
बल्कि जब तक आप मेरे साथ हो
तब तक जिंदगी चाहिए
-
ज़िन्दगी कभी आसान नहीं थी मेरी आसान बनना पड़ा कभी हँस कर कभी रोकर कभी सपनों को मार कर
-
"संस्कार"
~~~~~~
अच्छे संस्कार नहीं मिलते किसी मॉल से,
ये तो वो नींव है, जो जुड़ती है परिवार के माहौल से!
जरूरत है आज की पीढ़ी को संस्कार सिखाने की,
यही तो है सीख चरित्र को बेहतर बनाने की!
कपड़ों से किसी के संस्कार की पहचान नहीं होती,
भले ही ना हो सर ढका, तो क्या वो लड़की लायक सम्मान की नहीं होती?
अक्सर लड़के भी बेहतर भविष्य के लिए घर से दूर चले जाते है,
इसका आशय ये तो नहीं कि वो अपने घर के संस्कार भूल जाते है!
बेटों को सिखाओ कैसे?
नारी का सम्मान होता है,
बेटियों को सिखाओ कैसे?
मायका और ससुराल दोनों ही उसका मान होता है!
संस्कार तो वो पौधा है जो अच्छी सोच और आचरण से बड़ा होता है,
संस्कार से ही तो मानव अच्छे चरित्र के साथ समाज में खड़ा होता है!!
-
माता रानी आई हैं
हर जगह खुशियाँ लाई हैं
माता की छवि है निराली,
नवरात्रि में आई है खुशहाली।
Happy Navratri 🙏💐🤍❤-
Na inn aakhon me ab khwaab hai kisi ke...
Na iss dil ko kisi ki khwaaish hai....
Teri godh me kate maa mera har lamha....
Bas itni si meri farmaish hai....-
सांसों की डोर छूटती जा रही हैं
पाता नहीं क्या हो रहा हैं इस दुनियाँ में
मौत पे मौत होतीं जा रही हैं
काश हम ये सब रोक पातें यू ही कोई अपनों को खोते नहीं
बहुत तकलीफ़ होती हैं। जब कोई छोड़ कर हमेशा के लिये चला जाता हैं
और मिलने का कोई रास्ता नहीं बचता।-
हिंदी हिंदुस्तानी की भाषा हैं
प्यारी मधुर इसकी बानी
हिंदी की संगीत सब से प्यारी
हम करते हैं हिंदी से प्यार
दिल से करते हैं इनका सम्मान
हिंदी दिवस का हार्दिक शुभकामनाएं
-