लड़खड़ाना छोड़ अपने पैरों पर खड़ी हो गई हूं, शायद मैं वक़्त से पहले बड़ी हो गई हूं..!
❤️❤️-
तेरी नफरत के फायदे से शायद मैं बड़ी दूर था...
वो गालियाँ भी छूट गयी....
जिन गलियो में आवारा नाम से मशहूर था,
✍️🅱️🅰️🅱️🅰️✍️-
ये वक्त की बात है तुम वक्त से पहले खड़ी हो
कोई मेरे वक्त पे खड़ा हो जाए वही बहुत बड़ी बात है-
Char liney dosto k liye...
Kaash fir milne ki ek wajah mil jaye,
Sath jitna bitaye woh pal mil jaye..
Chalo apni apni aakhey band karle
Kya pata khwabo me kahi gujra hua wo kal mil jaye....-
धूप बारिश से दूर रखने वाला वो साया नहीं है...
मेरी कठिनाइयों को दूर करने वाला पिता मेरे साथ नहीं है।-
सादगी से जीते हैं
सादगी में ही मरते हैं हम
इस छोटे कपड़ो के दौर में भी
अपने पारंपरिक वेश भूषा में
क्षत्रिय रहते हैं हम।
-
मेरे चहरे से मेरा दर्द नहीं पढ़ पाओगे
मेरी आदत है,
हर बात पर मुस्कुराने की......।-
Whenever I passes from that street,
It always rain.
Might the cloud which witnessed our last meet still remembers it😌..
-
A quote will just be a mere combination of words
.....unless you feel it and let those words seep deep into your soul
-