बस गुस्सा थोड़ा जल्दी आ जाता है,
वरना लड़का मै बहुत सीधा और शरीफ हूं।-
💔
अब ये उदासियां तभी जाएंगी जिंदगी से,
जब किसी दिन PDF file में अपना नाम आएगा।-
जो सपने आंखो में सजाकर
गांव से दिल्ली आया था,
पूरा करके 2026 में IPS
बनकर गांव को वापिस जाना है।
-
हर काम को छोड़ कर reply करने वाले,
धोखेबाज नही हुआ करते मोहतरमा।-
मुद्दतो बाद समझ आया,
कि मै तो शिकार किया गया हूं।
हमे लगा सब मेरी ही गलती थीं,
नही मै तो बस गिराया गया हूं।।-
मुद्दतो बाद समझ आया,
कि मै तो शिकार किया गया हूं।
हमे लगा सब मेरी ही गलती थीं,
नही मै तो बस गिराया गया हूं।।-
वो घर वालो से छुप कर हमसे बाते किया करती थी,
खराब मुझ पर वो अपनी राते किया करती थी।
कहती थी सफल हो कर दोनो आशियाना बनाएंगे,
सफाई तुम करना घर की, खाना हम बनाएंगे ।।
सपने ऐसे ऐसे दिखाए साथ जीने मरने के,
याद से भी याद न करूं अब डर लगता है डरने से।
और ये जो आज मुझसे निगाहें भी नहीं मिलाती न,
यही थी जो मेरे साथ मरने के वादे किया करती थी।।
-
ये बेंद सी जो किरकिरी लफ्जों में तेरे आ गई,
लगता है जानिब मोहतरमा को उनकी याद आ गई।
आए बड़े शिद्दत से वो मेरे रूह ए पनाह में
जान कर हाल ए जख्म फिर रौंद कर के चल पड़े।।
मैं मरा तो पहले से था, मुझे और भी मारा गया,
मेरे अपनों के ही हाथ में, मेरी मौत का खंजर मिला।
बाद में मैय्यत पर मेरी उनका आना वाजिब था,
देखना था उनको ये जिंदा है या मारा गया।।
-
मत हंसो किसी के हालात ए जमीर पर साहिब
दिल से निकली बद्दुआएं पुश्ते मिटा देती हैं।-
मगरुर हो कर तुम जाना दूर तो जा रही हो,
अगर कभी आना हुआ तो क्या वापिस आ पाओगी???
वो मान वो सम्मान क्या दोबारा फिर पाओगी ???
जो तेरे इक कहने भर से कुछ भी कर सकता था...
ऐसा चाहने वाला सचिन दोबारा पाओगी क्या??
-