वो माँ ही है जनाब , बड़े बड़े तूफ़ानों से लड़ जाती है
जब बात उसके बच्चों की आती है.....!!!!
#मातृत्त्व
-
Shubhi singh Baghel
(Thakur_sahab ✍️)
7 Followers · 5 Following
🎂 29 Aug.
Joined 2 February 2020
10 APR 2022 AT 17:03
11 JAN 2022 AT 13:58
कुछ वक्त थमना चाहती हूँ
एक ठहरा हुआ किसी का साथ चाहती हूँ
थक गयी हूँ चलते चलते
बस कुछ देर ठेहरना चाहती हूँ
मंजिल की चाह मे
खुद से दूर होते जा रही हूँ
कुछ देर ठहर कर
खुद से मिलना चाहती हूँ
कुछ वक्त थमना चाहती हूँ
बस कुछ देर ठेहरना चाहती हूँ.....!!!!
-
14 AUG 2021 AT 12:24
लफ्जों ने भी अब चुप्पी साध ली है.....
कोई खास था मेरा...
जिसने मुझसे अब दूरी बना ली है....!!!!!
-
13 AUG 2021 AT 15:12
खामोशी भी कभी कभी बहुत कुछ बोल जातीं हैं....
बस सुनने वाला कोई अपना होना चाहिए...-
11 JUL 2021 AT 7:43
सुना कर बयाँ किया जाए अगर जस्बातों को...
तो हर खत की अपनी एक कहानी होती.... !!!-