अजीब बात हैं ना,
कभी-कभी जो बात अपनों से नहीं कह पाते गैरों से कर जाते हैं।-
Mai tumhari bnn jau,
Kya kvi tum mere bnn paoge,
Mai tumhari sapno m kho jau ,
Kya tum v mere sapne saja paoge,
Dekho n sab ruth kr baithe h mujhse,
Kya tum mujhe pyar se mna paoge,
Yun to puri duniya se anjaan hu,
Kya tum mujhe duniya dikha paoge,
Dur rah kr v bhoot pyar kra h tumse,
Kya tum v mujhse utna hi pyar kr paoge....
Kya tum v mujhse utna hi pyar kr paoge....
-
तेरा नाम मैं कभी भी अपने होठों पर लाता हूं,
तो लफ्जों में कहीं खुद ही छुपी इज्जत पाता हूं मैं।-
अजीज भी वो है, नसीब भी वो है
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है
उनकी दुआओं से ही चलती है जिंदगी मेरी
क्योंकि खुदा भी वो है तकदीर भी वो है
वो और कोई नहीं वो मेरी मां हैं-
जीवन का एक ये भी सच है।
यहां कदम -कदम 👣पर,
आपके प्रशंसक से ज्यादा,
आपके आलोचक मिलेंगे।।
🍃🍃🍃🍃🍃-
तुम चाहे बंद कर लो,
सारे दिल ❤️ के दरवाजे,
हम तुम्हारे दिल ❤️ मे उतर जाएंगे,
अपनी कलम के सहारे..!!
💞❤️💓😊💓❤️💞-
किसने अफवाह फैलाई ,
के तेरे बग़ैर अधुरा हूं मैं!!
मेरी जां........
अधुरे में भी पूरा हूं मैं!!
तेरे बग़ैर हूं मैं
फ़िर भी "मैं " हूं मैं।।। ( #Adhura Mann #)
-