पिछला बरस तो,
सिर्फ इरादे में कट गया,
अब के बरस कहूँगा,
जो कहना है आपसे...!!❤️-
किसी की दुखती रग को छू लू,
तो माफ़ करना...!!💓
______________... read more
पकड़ कर हाथ मेरा,
तुम सफर आसान कर देना,
मेरे ग़मो से मेरी जान,
मुझे अंजान कर देना,
जब छोड़े साथ ये ज़िन्दगी तो,
ऐ हमदम,
लगाना तुम मुझको सीने से,
कि ये एक एहसान कर देना.....!!
💞❤️💓😊💓❤️💞-
सोचे थे इस कदर तुम्हें भूल जाएंगे,
ना देखेंगे तुम्हें ना तुम्हें नज़र आएंगे,
एक दिन अचानक आयी वो सामने,
सोचे इस बार देख लेते हैं,
अगली बार भूल जाएंगे...!!
💞❤️💓😊💓❤️💞-
अब मैं फिर से,
तुम्हें अपना नही बनाऊंगा,
तेरी यादों को दिल मे बसा कर,
यू ही गुज़र जाऊंगा,
अब किसी के दिल मे बस कर,
उसकी ज़िंदगी में,
कोई सपना नही सजाऊंगा,
ज़िन्दगी जीना तो,
हर कोई सीखा जाता हैं मुझे,
अब मैं किसी को अपने,
दिल का हाल नही सुनाऊंगा..!!
💞❤️💓😊💓❤️💞-
रो सकू जिसके सामने,
जिसे सब कुछ कह सकू,
जिससे लिपट कर,
सिमट सकू उसके बाहों में,
सहलाये मेरे बालों को,
अपनी उंगलियो से,
एक हमसफर ऐसा चाहिए,
कर सकू बया जिससे,
अनकहे दिल के किस्से..!!
💞❤️💓😊💓❤️💞-
कागज़ पर लिखा था,
जला दिया गया,
दिल मे बसा था,
भुला दिया गया,
उसकी जिंदगी से हर वक़्त,
नज़र अंदाज़ किया गया,
हर सांस में बसा था मैं,
दिल तोड़ के रुला दिया गया..!!
💞❤️💓😊💓❤️💞-
यूं छुप छुप कर पढ़ते हो अल्फ़ाज़ मेरे,
दिल मे छुपा रखे हो जज्बात सारे,
एक लम्हा निकाल कर झाक लो दिल मे मेरे,
सासों में बसे हो सिर्फ आप ही आप मेरे..!!
💞❤️💓☺️💓❤️💞-
तुम्हें शब्दों में कैसे लिखूँ,
तुम कोई अनजान नहीं,
तुम रूह का हिस्सा हो मेरी,
कोई भूली बिसरी दास्तान नहीं...!!
💞❤️💓😊💓❤️💞-
इश्क़ की राहें ना जाने,
कब नदी बन गए,
एक किनारे पर तुम
एक किनारे पर हम रह गए,
मोहब्बत कर के क्या पाया मैंने,
कल तक तुम मेरी थी,
आज अजनबी बन गए..!!
💞❤️💓😊💓❤️💞-
कोई मुझपे नज़रें लगाए बैठे है,
छुप छुप कर निगाहें टिकाये बैठे हैं,
कैसे कहे क्या कहे उनसे हम,
की वो हमसे शरमाये बैठे है,
लगता है वो मुझसे इश्क़ लगाए बैठे हैं...!!
💞❤️💓😊💓❤️💞-