Keh do muhje me tumhra nhi hhun,
Tere ishq ke mesube me mein haara nhi hun,
Tum lakh durr jaati raho muhjse ye kahe kar ki me tumhra nhi hun,
Lekin sirf ishq mene kiya hai isliye me haara nhi hun.
-
लोगो से पूछोगे तो मुझको गलत ही पाओगे,
दो पल मुझसे मिल कर के देखो मुझे कभी भूल न पाओगे।
-
दिल है तो तुझसे ईश्क भी करेगा,
तेरी बातों से अपना दिल भी भरेगा,
तू दूर जितना भी जाए इससे मगर,
यह सिर्फ तुझ पर ही मरेगा,
तेरी ही खातिर सबसे लड़ेगा,
और आखिर में तुझपे ही मरेगा।
-
ईश्क नाजुक था मेरा तेरे इश्क के मुकाबले,
मगर जो भी था सच्चा था तेरे इश्क के मुकाबले।-
खयाल तेरा ही आता है हर दफा हर कही,
मेरा मेहराम सा होगया है तू हर जगह हर कही,
अपनी ही बातें छुपता हूं खुदसे इन दिनों हर कही,
फिर भी तेरा ही इश्क पाता हूं हर जगह हर कही।-
जिक्र तेरा न आज भी जिंदा कही मुझमें,
फिक्र न करी होती तेरी तो हम जिंदा भी होते कही तुझमें।-
तपती धूप में कही सुकून सी है ये तेरी हंसी,
यूं ही तो नहीं में नंगे पैर दौड़ जाता हूं तेरे लिए।।-
टकरा सी गई है हमारी तकदीर आपसे कही पे,
हर दुआ में आपको ही मांग रहे है हर कही पे।-
इश्क़ ए जाम पी के दुनिया भुला बैठे थे हम,
तुझे अपना घर समझ कर खुदको ही कही गुमा बैठे थे हम।-
फीकी सी है ये सारी रौनाके तेरे न होने से यहां,
हम वक्त से जुज रहे हैं तेरा होने को यहां।-