मैं तुम्हें
उस वक्त भी
प्यार करूंगी
जब तुम
उस प्यार के
सबसे कम
क़ाबिल होगे..!!-
वो लोगों को अपने बारे में क्या बताएं।।।
#Behonest.... #beoriginal
You ... read more
अपने जीवन के हर पहलू से
मुझे बेदखल कर
जब तुम मेरे शब्दों के
तानों-बानों में खुद को
तलाश करोगे
मैं यकीन दिलाती हूं
तुम्हें निराशा नहीं मिलेगी...!!-
उसने साथ छोड़ा भी तो,
कुछ यूं कर के छोड़ा,
मन को मेरे जलता रेगिस्तान,
तन को अपनी यादों का,
श्मशान बना के छोड़ा..!!
-
सुनो मैं चाहती हूं
तुम रो लो जी भर कर
चीखों और चिल्लाओ भी,
अपने जाते हुए
प्रेम को देखकर,
दर्द और तकलीफ को
ज़ाहिर करने का
हर तरीका अपनाओ तुम,
मैं चाहती हूं,
खुल कर मातम मनाओ तुम
कुछ सपनों के मरने का
अपने नाकाम होते कोशिशों का,
जलने देना,
सारी बेबुनियाद उम्मीदों और
बेमतलब के मोह को,
फिर जो रह जाएगा,
वह होगा सिर्फ प्रेम
प्रेम, जिससे तुम जीना सीखोगी
फिर से..!!
#Baghi Mann #
-
सुनो, मैं चाहती हूं तुम सीखो
उसे उसके बग़ैर भी प्रेम करना
उससे रूठना.... शिकायत करना
फिर मान जाना भी,
किसी को ये भ्रम लग सकता है
या मान सकता है कोई इसे
तुम्हारा पागलपन भी
मगर मैं चाहती हूं,
तुम इसे प्रेम समझो
एक ऐसा प्रेम जो पूर्ण हो
अपने आप में ही
जो वजह नहीं बनेगा
किसी धार्मिक दंगों का
मैं चाहती हूं तुम सीखो
अपने वैचारिक दुनियां का
प्रयोग करना, ताकि
इस वास्तविक दुनियां में
संरक्षित किया जा सके
"प्रेम" ।।
-
अंततः,
जिस दिन मैं
थक जाऊंगी
तुम्हारे पहल के
इंतज़ार से,
उस रोज़ शायद
मैं सीख पाऊंगी
तुम्हारे बगैर
तुमसे प्रेम करना
मुझे यकीन है
बेहद खूबसूरत होगा
प्रेम का वो पल...!!
-
मैं आज,
हर उस जगह पर गयी
जहां,
तुमसे जुड़ी यादों को
नहीं होना चाहिए था..!!-
यकीनन ये पल
मुश्किल है
तुम्हारे लिए
ऐ दिल,
थोड़ा वक्त दे
मैं सब-कुछ
ठीक कर दूंगी..!!-
के अब तो...
धुंआ धुंआ सा...
हो गया है...
जलकर वो...
सारे एहसास...
और ज़िंदगी मुझे...
आग से बचने का...
मशवरा दे रही है...!!-