जहाँ भी चाहते हो जाना वहाँ जाना प्यारे
मगर दिल किसी का भी न दुःखाना प्यारे
पड़ी रहने देना दयार की सारी चीजों को
पर पुरानी यादो को दिल में छुपाना प्यारे
ख़ुशी आती जाती है और आगे भी रहेगी
याद रखना के ग़म में भी मुस्कुराना प्यारे
कभी रिश्ता कोई टूटे तो टूटने मत देना
झुक के बचे तो सर अपना झुकाना प्यारे
ईमां को अपने दिल में महफ़ूज यूँ रखना
जाँ देके बचे ईमां तो जाँ देके बचाना प्यारे
दिल से चाहने वाले किस्मत से मिलते हैं
मिले जो कोई तुझे उसको अपनाना प्यारे
हो जाये मोहब्बत तो इज़हार भी करना
दिल की बात लबो पर भी तुम लाना प्यारे-
आसमां के दो सितारे हम...
दिखते हैं दोनों करीब मगर...
पर दूरियों के थे मारे हम...
कुछ वक्त संग गुजारे हम...
एक दूजे को थे प्यारे हम....
याद आते हैं वह हसीन लम्हें....
जब थे तुम हमारे, तुम्हारे हम...
जब थे तुम हमारे और तुम्हारे हम...-
विरह-वेदना जो बन के आई...
कट गई काँटों भरी वो रात...
छोडो प्यारे अब सपने की बात...
हो गया प्यारा मधुर 🌞सुप्रभात🌞...-
साथ में हैं दो लोग अगर...
तो उनमें प्यारे, प्यार बहुत है...
बिछड़ने पर मालूम चलता...
किसको कौन याद बहुत है...-
आप तब तक ही लोगों के प्यारे हो जब तक आप उनके काम में आरे हो।
खुद को इतना काबिल बनाओ की तुमसे लोगों का काम पड़ना कभी खत्म ही न हो।
-
किसने रोका है , ये दिल है साहब जिस
पर किसी का जोर नही चलता।
कोई अच्छा लगे तो उससे कह दिजिये
आप अच्छे हो , प्यारे प्यारे हो।
-
माना उम्र कच्ची थी,
पर मोहब्बत सच्ची थी।
क्यू हो गए समजदार हम,
वो नादानियां ही अच्छी थी।-
आजकल हम आशिक़ों का ऐसा हाल चल रहा है
टूटे हम आशिक़ों का मन बस बेहाल चल रहा है
हमारी बस्ती में फिर से वो काली घनघोर घटा छायी है
अरे जिस शख्स को हम भूलना चाहते है उसकी याद आयी है
कितना भी कह ले हम सब ठीक है कुछ तो गड़बड़ चल रहा है
चेहरे पर दिखावटी मुस्कान सबके अंदर उदासी का मौहाल चल रहा है
कोई बता नहीं रहा है अपना हाल-ए-दर्द पर शब्दों में दिखाई देता है
मत बताओ यारों हालात मेरे भी वही है बस अल्फाज़ो में सब सुनाई देता है-
Apni kamiyabi par itna gurur na kar pyare!
Aaj tu kamiyab hai, kal hm bhi honge-