कोई बता दो उसे
कि मैं भी ख़ुश नही
कहीं मेरा पुराना दोस्त
नया न हो जाए-
एक लम्हे में ज़िंदगी कुछ यूँ गुज़र गयी मुझसे
जैसे बरसों के इंतज़ार के बाद
कोई पुराना दोस्त मिले
और हाथ मिलाने से पहले ही
मिलने का वक़्त पूरा हो जाए-
Kayi saloa baat main clg main gayi or mainay kuch laborary say kitabay nikalay or muzay mam nay bola or kitaboa kay saath aur kya loge , maine kaha -mera purna dost milenge Kay?
😍🌍✨♥️
@sapana_patil2-
Tum khas ho yall
Salo bad mile ho
Lekin ab tak dil ke pass ho
Bato ke jariye na sahi
Lekin tum aaj bhi ass pass ho
Jude h sab internet se
Lekin tum dil se judi tar ho
Tum khas ho yall
Dil ke bhut pass ho-
तुम सुबह की दुआ हो
तो शाम की अजान हो
दोपहर की चमकती धूप हो
तो महकता हुआ पुष्प हो
तुम नारी हो ,तुम शक्ति हो
तुम पूजा हो ,तुम भक्ति हो
तुम इश्क़ हो ,इजहार हो
शायद ही मिले कभी ऐसा प्यार हो
तुम दिन हो ,तुम रात हो
जो कभी खत्म ना हो ऐसी बात हो
तुम दुश्मन हो ,तुम दोस्त हो
सपने में जो आये मेरे ,वही प्यारे GHOST हो😂
तुम दूर हो ,तुम पास हो
कभी समझोगे नहीं तुम इतने ज्यादा खास हो।।-
jinki yaad mein hum dewane ho gaye ...
wo hum hi se begaane ho gaye ...
shayad unhe talash hai ab naye dost ki ...
kyuki unki nazar me ab hum purane ho gaye ...-
koi purana sa naya
kr rha h kuch bayan...
baten thodi h alag
deti h vhi ghalak-
अब आंखों में ख्वाब बुनने वाला नही है कोई
गिर जाऊं जो लड़खड़ाकर तो उठाने वाला नही है कोई,
की अपनी गलतियों में गलत दिखाने वाला नहीं है कोई,
यूं तो कहने को सब साथ है मेरे,मगर ए दोस्त
साथ चलने वाला नही है कोई
अब मेरी खातिर लड़ने वाला नही है कोई,
बुला सकूं जिसको मैं भाई ऐसा भाई नही है कोई,
जो समझ सके मुझको ऐसा समझदार नही है कोई,
यूं तो कहने को सब अपने है,मगर ए दोस्त
तेरा जैसा अपना नही है कोई।
वो चाय की टपरी,और अपनी बदमाशियां,
वो एग्जाम की चीटिंग और झूठी लड़ाइयां,
सब बंद है मानो यादों के तहखाने में,
बना सके जो इसकी चाबी ऐसा कलाकार नही है कोई,
यूं तो दोस्त अब भी हैं मेरे मगर,
पर तेरे जैसा सच्चा यार नही है कोई।
-
Sansaar Ka Niyam Hai Saheb ,
Naye Dost Aate Hi Purane Dosto Ko Bhul Jane Ka
Phir Purane Dost Ki Yaad Tabhi Hi Aati Hain Jab Naya Dost Use Bhul Jaaye 😂-
किसी शाम मुझे भी याद कर लिया करो यारों..
मैं दोस्त पुराना ही सही मगर अभी ज़िंदा तो हूँ...!!
~Mr._Raza-