A prayer in unity does make a difference.
Pray for every being and stand together. 💠-
Dil Mein Tiranga...
Zubaan Par Hindustaan Hai....
Karz Hai Iss Mitti Ka Mujhpar...
Iss Baat Ka Mujhe Abhimaan Hai....-
ए चाँद तू यूँ गुमाँ ना कर
अपनी ऊँचाईयों के सबब पर
आज गिरा हूँ तो क्या हुआ,
कल फिर से उठने का इरादा है मेरा।
तू ये ना समझ की हार गया हूँ मैं
लौटकर आऊंगा फिर से ये वादा है मेरा।।-
सभ्यता को जिसने राह दिखायी, वही मशाल हूँ मै
मैं बस एक देश ही नही, "भारत" हूँ, बेमिसाल हूँ मैं।।-
Haath 🧤 chhune ko mna kiya he....,
Kisi apne ka Hath 🧤 Chhodne ko nhi... ☺️-
कैसे सम्मान करूँ मै गाँधी जी के अहिंसावादी सीखो का
मै तो जबरा fan हुँ भगत सिंह के "इंकलाब " वाली चींखों का-
हार(१)के पथ में जो हार(२) न मिले,
तो मजा हार(१) पाने का बेकार है।
हार(२)के भी जो हार(२)न मानी अगर,
तो हार(१) भी तेरी बहुत शानदार है।
१-विजयमाला,२- पराजय
ISRO को समर्पित।-
Everybody said 'they' were 'too wet behind the ears' for this sport!
"F**k Off!!" is how 'they' replied.
-'They' r the Indian Women Cricket Team! 🏏-