रूह बेचैन है, मन भी परेशान है।
होके तूझसे जुदा दिल ये हैरान है।
तुमसे जन्मों का नाता है मेरा सनम
तू मेरे दर्द से फिर भी अनजान है।।-
Addicted to Dhoni.
Devotee of Shiva.
If you like my thoughts and qoutes then pl... read more
मेरा रूप और रंग मेरी माँ से है,
मेरे जीने का ढंग मेरी माँ से है,
जन्नत क्या है ये तो खबर नहीं मुझे लेकिन,
मेरी खुशियों का रंग मेरी माँ से है।।-
इश्क़ की इंतहा तो देखिये,
इश्क़ है जिससे, उसे ही कह नहीं सकते।
पर क्या करें, चुप भी तो रह नहीं सकते।
रहते हैं अक्सर दूर-दूर ही उनसे
पर जुदाई एक पल की भी सह नहीं सकते।-
मेरी बेइंतहा मोहब्बत का तुम
बस इतना-सा खयाल रख लेना,
कि तेरे इश्क़ का पन्ना हो बस मेरे लिये
और तुम जिन्दगी की पूरी किताब रख लेना।।-
तेरे चेहरे पर मेरी आँखें हों,
कुछ और ना हो, बस बातें हों।
यह दौर भी अब अब तो आ जाये
फिर आनी है कयामत! आ जाये।।-
शौर्य, सत्य, त्याग और मर्यादाओं की मूरत
क्या खुद में कोई गढ़ पाया है??
रावण तो जलता है हर साल मगर,
क्या अभी तक राम कोई जग पाया है??-
सभ्यता को जिसने राह दिखायी, वो मशाल हूँ मैं।
मैं बस एक देश ही नहीं, "भारत हूँ" , बेमिसाल हूँ मैं।।-
जब घना अंधेरा छा जाये,
जब घोर विपत्ति आ जाये,
जब मन का सूरज ढलता हो,
जब तन तपिश में जलता हो,
जब पाँव में पड़ते छाले हों,
जब अज्ञान के बादल काले हों,
तब ए कृष्णा तुम आ जाना
तू राह मुझे दिखा जाना
ये संकट-निशा मिटा जाना।।-
कण-कण है पावन जिसका,
अमृत की बहती रसधार जहाँ।
यह देवभूमि भारत है,
है नतमस्तक सँसार यहाँ।।-