Kumar Abhishek   (कुमार अभिषेक)
179 Followers · 36 Following

read more
Joined 1 June 2019


read more
Joined 1 June 2019
28 MAY 2020 AT 14:14

रूह बेचैन है, मन भी परेशान है।
होके तूझसे जुदा दिल ये हैरान है।
तुमसे जन्मों का नाता है मेरा सनम
तू मेरे दर्द से फिर भी अनजान है।।

-


10 MAY 2020 AT 11:56

मेरा रूप और रंग मेरी माँ से है,
मेरे जीने का ढंग मेरी माँ से है,
जन्नत क्या है ये तो खबर नहीं मुझे लेकिन,
मेरी खुशियों का रंग मेरी माँ से है।।

-


25 MAR 2020 AT 11:30

इश्क़ की इंतहा तो देखिये,
इश्क़ है जिससे, उसे ही कह नहीं सकते।
पर क्या करें, चुप भी तो रह नहीं सकते।
रहते हैं अक्सर दूर-दूर ही उनसे
पर जुदाई एक पल की भी सह नहीं सकते।

-


18 FEB 2020 AT 19:53

हीर-सी लगती हो तुम मुझे
दिल करता है
राँझा-सा फ़ना हो जाऊँ।।

-


3 FEB 2020 AT 18:08

मेरी बेइंतहा मोहब्बत का तुम
बस इतना-सा खयाल रख लेना,
कि तेरे इश्क़ का पन्ना हो बस मेरे लिये
और तुम जिन्दगी की पूरी किताब रख लेना।।

-


24 JAN 2020 AT 19:18

तेरे चेहरे पर मेरी आँखें हों,
कुछ और ना हो, बस बातें हों।
यह दौर भी अब अब तो आ जाये
फिर आनी है कयामत! आ जाये।।

-


22 JAN 2020 AT 10:50

शौर्य, सत्य, त्याग और मर्यादाओं की मूरत
क्या खुद में कोई गढ़ पाया है??
रावण तो जलता है हर साल मगर,
क्या अभी तक राम कोई जग पाया है??

-


9 JAN 2020 AT 21:25

सभ्यता को जिसने राह दिखायी, वो मशाल हूँ मैं।
मैं बस एक देश ही नहीं, "भारत हूँ" , बेमिसाल हूँ मैं।।

-


6 JAN 2020 AT 19:55

जब घना अंधेरा छा जाये,
जब घोर विपत्ति आ जाये,
जब मन का सूरज ढलता हो,
जब तन तपिश में जलता हो,
जब पाँव में पड़ते छाले हों,
जब अज्ञान के बादल काले हों,
तब ए कृष्णा तुम आ जाना
तू राह मुझे दिखा जाना
ये संकट-निशा मिटा जाना।।

-


30 DEC 2019 AT 22:00

कण-कण है पावन जिसका,
अमृत की बहती रसधार जहाँ।
यह देवभूमि भारत है,
है नतमस्तक सँसार यहाँ।।

-


Fetching Kumar Abhishek Quotes