ये शौक ये ख्वाब सब नासिर सा लगता है,
जिंदगी बस एक सीधी लकीर सा लगता है.
चाहत नहीं किसी के साथ रहने की अब मेरी,
खुद की हालत मुझे फ़कीर सा लगता है..-
Project Manager at pelican telicom company
अपनी सूरत से ज़्यादा
खूबसूरत बनाया है किरदार को.
कोई शख्स मेरा चेहरा भूल सकता है
पर कभी मेरा व्यवहार नहीं.-
एक उम्र से सिर्फ हादसे देखे है,
बता ये मुस्कुराहटे मै लिखू कैसे..?
मेरा हर दिल के करीब शख्स दुनिया छोड़ चुका
बता ये राते शमशानो से मै डरूं कैसे ?
-
जो कट्टर है,
वो धार्मिक हो ही नहीं सकते.
मैंने सुना है..
हर धर्म सबसे प्रेम करना ही सिखाता है.-
पहले भी इस दुनिया के सारे चीखो से लड़ा है,
मिलो तक भी चला है और भीड़ो में खड़ा है..
कमरतोड़ मेहनत हमने भी जी-तोड़ करा है,
अब मै खुद को रखता बहोत शांत,
क्युकी सपना मेरे EGO से बड़ा है..-
गुजरते लम्हो में सदियाँ तलाश करता हूँ
प्यास इतनी, मै बूंद में नदियाँ तलाश करता हूँ.
यहाँ लोग गिनाते है खुबियाँ अपनी
मै अपने आप में कमियाँ तलाश करता हूँ.-
ये बारिश की बुँदे आकर
कानो में कह गयी.
गर्मी किसी भी चीज की हो
वो ज्यादा दिनो की नहीं होती.-
खुद की परवाह है
तभी बेपरवाह सी जिंदगी पसंद है मुझे,
ना किसी को पसंद हूँ मै,
और ना अब कोई पसंद है मुझे.-
जिंदगी से मिला तजुर्बा
मुझे बस इतना सिखाता है
उतना ही मिलो किसी से,
जितना वो मिलना चाहता है.-