Kailash Kumar Sahu   (Kailash kumar sahu)
28 Followers · 16 Following

A boy with manner,A Gentleman with class

Project Manager at pelican telicom company
Joined 28 December 2019


A boy with manner,A Gentleman with class

Project Manager at pelican telicom company
Joined 28 December 2019
24 JAN AT 8:00

ये शौक ये ख्वाब सब नासिर सा लगता है,
जिंदगी बस एक सीधी लकीर सा लगता है.

चाहत नहीं किसी के साथ रहने की अब मेरी,
खुद की हालत मुझे फ़कीर सा लगता है..

-


24 JAN AT 7:56

अपनी सूरत से ज़्यादा
खूबसूरत बनाया है किरदार को.

कोई शख्स मेरा चेहरा भूल सकता है
पर कभी मेरा व्यवहार नहीं.

-


20 JAN AT 19:12

खूबसूरती ने कब पता लगने दिया है,

की ये ताजमहल महज एक क़ब्र है...

-


26 DEC 2024 AT 23:33


एक उम्र से सिर्फ हादसे देखे है,
बता ये मुस्कुराहटे मै लिखू कैसे..?

मेरा हर दिल के करीब शख्स दुनिया छोड़ चुका
बता ये राते शमशानो से मै डरूं कैसे ?

-


2 OCT 2024 AT 8:14

जो कट्टर है,
वो धार्मिक हो ही नहीं सकते.

मैंने सुना है..
हर धर्म सबसे प्रेम करना ही सिखाता है.

-


27 JUL 2024 AT 19:11

पहले भी इस दुनिया के सारे चीखो से लड़ा है,
मिलो तक भी चला है और भीड़ो में खड़ा है..

कमरतोड़ मेहनत हमने भी जी-तोड़ करा है,

अब मै खुद को रखता बहोत शांत,
क्युकी सपना मेरे EGO से बड़ा है..

-


29 JUN 2024 AT 7:51

गुजरते लम्हो में सदियाँ तलाश करता हूँ
प्यास इतनी, मै बूंद में नदियाँ तलाश करता हूँ.

यहाँ लोग गिनाते है खुबियाँ अपनी
मै अपने आप में कमियाँ तलाश करता हूँ.

-


23 JUN 2024 AT 10:08

ये बारिश की बुँदे आकर
कानो में कह गयी.

गर्मी किसी भी चीज की हो
वो ज्यादा दिनो की नहीं होती.

-


3 JUN 2024 AT 9:07

खुद की परवाह है
तभी बेपरवाह सी जिंदगी पसंद है मुझे,

ना किसी को पसंद हूँ मै,
और ना अब कोई पसंद है मुझे.

-


26 MAY 2024 AT 7:41

जिंदगी से मिला तजुर्बा
मुझे बस इतना सिखाता है

उतना ही मिलो किसी से,
जितना वो मिलना चाहता है.

-


Fetching Kailash Kumar Sahu Quotes