How do you show protest
against the mightiest wall?
You come with hammers
to break the wall
while a protest should
have actually been -
'a door!'-
हर घडी
छोटी सी रोह
जेल में बंद पड़ी,
लोगो की आंखे बंद पड़ी,
दिमाग में गंद पड़ी,
ये अवाम है सरफिरी
ये नफरत किस के सर चड़ी,
ये घटना घटी
जो मुझे नास्तिक कर चली,-
इंसाफ की 'उम्मीद' में सैंकड़ों मौत जब्त हैं,
है उम्मीद पर
.
ये 'उम्मीद' एक ज़िंदा शब्द है।-
बदल कर रख दिया है राजनीतियों ने संविधान का मुखौटा,
अब वो कह रहे हमें अमन के साथ सबका विकास चाहिए।
बह गए हैं बाढ़ के घेराव में दस्तावेजों के साथ घर जिनके,
उनसे सरकार कह रहा हिंदुस्तानी नागरिक होने का प्रमाण चाहिए।
अगर करना हो ऐसे नियम लागू जो जनता के हित में है तो ऐसा विश्वास लाएं,
आवाम कह रहा हमें ऐसा सरकार चाहिए।
जो हिंसा की आग उठी है,उससे अपने ही घर जलेंगे फिर बहुत से मासूम इस दंगे में फसेगे, रोक लो खुद को इससे
क्योंकि हमें हक़ और शांति के साथ इंसाफ चाहिए।
हिंदू, मुस्लिम ,सिख ,ईसाई हम सब हैं भाई भाई यही पुराना कथन अपनाकर,
आवाम कह रहा हमें एकता के साथ वही पुराना हिंदुस्तान चाहिए।
!!हमे अपना एकराष्ट्र हिंदुस्तान चाहिए!!
🇮🇳🇮🇳🇮🇳
_shirisu(साँच✍)
-
Beti ko nahi, Bete ko Samjao.
Rape karna nahi,
Respect karna Sikhao.
(Watch full video on YouTube)-
अक्षरों को बोती गई और शब्दों को काटती रही,
मैंने कविताएं नहीं लिखी कभी,
बस फसलें उगाई हैं...
रीते ही रहे हाथ और हृदय सदा,
लेकिन कभी धरना नहीं दिया मैंने।-
पहले वो तुम्हारे हाथ से कलम छीन लेंगे...
फिर सोचने की तुम्हारी जेहन छीन लेंगे...
तुम चिल्लाओगे मगर कोई सुनेगा नहीं...
इस तरह वह तुम्हारा कल छीन लेंगे...
-
इजरायल जैसी कुटाई का मजा लीजिए
अपने ही देश में
एक पत्थर तो फेंक कर देखिए
उत्तर प्रदेश में !!
- @Uppolice द्वारा जनहित में जारी 🧛♂️-