क्यों कर रहे हो दरकिनार,
याद हैं ना सरकार....
हम हैं बेरोजगार ।।✍-
कफ़न बेच देंगे और तो और ये वतन बेच देंगे
पर फिर भी भक्त सदा इन्हीं का ही साथ देंगे
DAD_PATIL ❤-
When privatisation makes
a sector more efficient
why can't you privatise
all government services
Such as Register office,
Thasildhar Office &
Collector office
Where corruption is high
-
पुराने जमाने में
स्कूल सरकार चलाती थी
और वाईन शॉप प्राइवेट चलाते थे
और
अब स्कूल प्राइवेट चलाते है
और वाइन शॉप सरकार
सब कलयुग है😬😬😬-
ये दोस्त अब तो तुमको भी जुबाँ पे लगे हुए ताले को खोलना ही होगा
इस PRIVATISATION के खिलाफ़ तुमको भी कुछ तो बोलना ही होगा
DAD_PATIL ❤-
Privatisation in other countries=Development, competition, innovation,more money, better service for the people, more jobs, better paying jobs etc.
Whereas,
Privatisation in India seems like More and more money in the pockets of oligopolies, low paying and unrewarding jobs, unemployment.
-
जहाँ एक ओर युवाओं ने रोज़गार के लिए ताल ठोका है
वहीं दूसरी ओर ये तानाशाह सरकार देश को बेचते हुए निजीकरण कर रही है।-
भारत के यही हालात अंग्रेजो के
काल में भी न हुई!
ये साल गीराह भारतवासी के लिए
बड़े दुखदाई है भाई!
This situation of India did not happen
even during the British era!
This anniversary is very painful
for the people of India!-
हूं सीना ताने खड़ा!
हूं सीना ताने खड़ा लड़ने को तैयार
सह लिया जीतना सहना था हमें अत्याचार,,
इन नेताओं की गंदी राजनीति से
अब तो हो गया पूरा देश भी बेहाल,,
सर कटा लेना है लेकिन अब
झुंकने नहीं देना है अपने देश की मान,,
बस एक बार मिलकर जोड़ से
आवाज लगा देना ओ मेरे यार।।-