Never tell whether it could be done or not.
Always tell a way that this is how it could be done.-
जीवन संभावनाओं से भरा है
जो संभावनाओं को देखा उसे संभावनाएं दिखेंगी।
जो समस्याओं को देखा उसे समस्याएं दिखेंगी।-
मुमकिन है कि मुमकिन न हो, भूलना..
मुमकिन है कि मुमकिन न हो, आगे बढ़ना..
ये भी मुमकिन है कि मुमकिन न हो,
एहसास दिलों के बदल जाएं..
मगर,
नामुमकिन को है, अब मुमकिन करना..-
तू आसमां, मैं जमीं, बस यही थी कमी,
इश्क़ का निशान कोई, दरमियाँ मिलता नहीं...
-aRCHANA
-
Beyond the possibilities
of our togetherness and
our separation,
there lies a certainty,
that as long as our hearts
beat, you would strum
and I would dance
on that music.-
I can spend an eternity waiting for you,
but not without carrying the hope of
possibility of our being together.
The thought of impossibility
kills me, bare handedly.-
रूकना नहीं जब तक राह ना दिखे ,
थकना नही जब तक मंजिल ना मिले,
यूँ तो आऐगे काँटे बीच मे अनेक, लेकिन
तुम हारना नहीं जब तक पसीने की कीमत ना मिले।-
"सुख" या "खुशी"
असल में
एक "मिथ्या" है,
एक "भ्रांति" है,
"सुख" को पा जाने में "सुख" नहीं है,
असल में "सुख पा जाने की संभावना" में "सुख" है,
और "सुख" मिल जाने पर तो, सब ओर दुःख ही दुःख है,
ये बिल्कुल वैसा ही है, जैसे
"गुरुवार, शुक्रवार जैसा सुकून शनिवार व रविवार में कहां..."-