QUOTES ON #PERSONAL

#personal quotes

Trending | Latest
21 JUL 2018 AT 17:56

My personal milestone is to identify who are my well-wishers and who are just pretenders.

-


7 FEB 2021 AT 21:11

Want to start a new story of my life..
Just from the beginning..
Where no one knows my old character...

-



😊Mere sabd meri pehchan bne to acha hai😊
😊chehre ka kya h wo to mere sath hi chla jayega😊

-


29 NOV 2017 AT 8:14

नाशबूर हुई है साँसे मेरी तेरी गलियों का नाम सुनकर,
सहसा सहम गई थी फ़िर से तेरे बगैर मेरे वजूद को जानकर,

कफ़स टूटी मेरी तेरी ही दर से गुजरकर,
तू अनजाने में आज भी साथ है ताजुब से मुस्कुरा देती हूँ आँसुओ को रोककर,

पलके नमी पकड़ लेती है अधूरी मुकम्मल मोहब्बत देखकर,
अफ़साना इक तरफ़ा मोहब्बत का ठुकराया था मैंने प्यार को खेल बताकर,

ठिठुर गई थी तेरा ख़्याल सोचकर,
तेरी सुकूँ भरी झलक ने गर्माहट भर दी मुझे पढ़कर,

फ़िर से तेरे चाहने वाले भौहें चढ़ाएंगे मुझें बेवफ़ा पुकारकर,
अब झुकी गर्दन इल्जाम कुबूल करेगी हामी भरकर !!


-


26 JUN 2017 AT 14:34

DESTINY when turns against your FAVOUR,
It's your turn to be more CLEVER .
😃

🎯

-


19 JUL 2018 AT 20:50

My personal milestone is to
win the hearts of at least a
million people. Even after
knowing it well, it is one of
the toughest things in this
journey of life.

-


13 SEP AT 19:31

अनुभव और अध्यन के बाद उसे शारीरिक
और डिजिटल निगरानी से बचने की जरूरत थी
उसने देखा, निगरानी हर जगह है, हर कोने तक
और इसलिए वह पृष्टभूमि का हिस्सा बनेगा
आसपास के माहौल में गुलमिल जाएगा
चाहे व्यस्त शहर हो या शांत ,
तटस्थ कपड़े के साथ एक कैप पहनेगा और निकल जाएगा।
गतिविधियों की जांच के लिए दिनचर्या बदलेगा
नकली चीजों का इस्तेमाल करेगा ,
उदाहरण बाइक बदलना, हेल्मेट बदलना
अलग अलग प्रवेश द्वार का उपयोग
और अंत में खुद जिम्मेदार पुलिस बन खुद की जांच करना।.....
..

-


28 MAY 2018 AT 12:33

For men, it's compulsory to have a
personal and a professional life.

-


28 MAR 2020 AT 20:38

Start may be average,
But your smart continuation results you in a successful personality.

-


2 APR 2023 AT 19:23

"हाँ, मैं समझता हूँ कि हमें इस तरह अलग क्यों होना पड़ा।
मुझे दर्द देने के लिए मैं तुम्हारा कारण समझता हूं।
लेकिन मात्र समझ से चोट दूर नहीं होती है।
इसलिए मैं पुराने लोगों से बदला लेने निकला था,
बदला पूरा हुआ,
अब मुझ पर काले बादल छा गए है
तुम सूर्य को नहीं पुकारना।
बारिश आने दो,
अगर आना ही है तो!
और मेरी आँखों में लगी धुल को धूल जाने दो।".....
..

-