Ek Pencil
Bachpan mai mulakaat hui thi isse
Aaj tak mere saath hai ,
Ye bhale hi bol nahi sakta lekin
Zindagi jeene ka tajurba iss ke paas hai
Mujhe iski Jarrurat hai ,
Iss ko meri nahi lekin ye phir bhi mere saath hai ,
Yahan log dosti matlab ke liye karte hai
Yahan ye pencil bina matlab ke hmare sath hai ,
Log kehte hain pencil mai jaan nhi hai ,
Aree....insaan se bada murda koi sansaar mai nhi hai.
-
You arrived like spark,
Stayed like light,
Left like wild fire.
That's when I found
Love spreads,
Ashes by ashes,
Like my pencil shavings.-
She is the pencil and I am the eraser.
She writes our script and I erase the mistakes to make our story perfect.-
bachpan me kis kis ko
ye galat fahme thee..?
ki pencil ka chilko ko
doodh me dalnay se
rubber bnta hai..?-
Har akshar ko kaise likhna dikhaya,
Har zarurat me ek sahara banna sikhaya,
Har patkatha ke liye chokhna bataya,
Wo kalam dost tha humare liye, jisne hume,
Apni zindagi ko nirman karna vidaya.-
नहीं है कोई दूजा साथी तुझ जैसा,
मां शारदा का प्राप्त हैं वरदान तुझे
जिससे करती हैं तु कल्याण सबका
बिन तेरे अधूरा है लेखक कवि और शायर
तू ही है पहली मित्र बच्चों की
ए पेंसिल नहीं कोई दूजा साथी तुझ जैसा-
कि ग़लतियाँ सुधारने का हक़ पेंसिल को था,
पेन को जिम्मेदारियों का बोझ उठाते मैंने देखा है..-
If some wrong word is written by mistake while writing, then we can erase it instead of cutting it.
-
ओ मेरी प्रिये पेंसिल!!
तू ही तो मेरे बचपन की पहली साथी थी
एक तू ही तो थी जिससे जीवन में लिखने कि ,
आदत हमने डाली थी जब आई तू हाथ मेरे तब ,
मुझकों तो तुझे पकड़ना तक नहीं आता था
धीरे धीरे सिखा मैंने तेरा उपयोग करना ;
फिर जाना मैंने की तेरा साथ भी
बस तीसरी कक्षा तक ही था;
फिर तो पूरे जीवन भर बस
तुझे ही बहुत कम इस्तेमाल करना शेष था
ओ मेरी पेन्सिल तेरी आज भी याद आती है
जब हम लिखते हैं हम पैन से
और हम से गलती हो जाती है
सोचते हैं काश वो ज़माना फिर वापस आ पाता
जिसमें हम कुछ भी गलती करते हैं थे ,
तुझसे लिखकर और तेरा वो साथी
रबर सारी गलतियाँ मिटा डाला करता था
कभी पता भी ना चलता था ;
किसी को की गलती क्या हुई थी
पर अब तो साथ तेरा रहा नही ;
और बात वो अब रही नही
गलती तो होती है हमसे आज भी ,
पर क्या करे आज वो गलतियां ;
झट से मिटा देने वाला अब तेरा वो दोस्त रहा नहीं
और अब तेरा वो साथ नही |||
- Shivangi Verma
-